/newsnation/media/media_files/2025/08/15/fastag-annual-pass-start-2025-08-15-07-53-50.jpg)
FASTag Annual Pass: भारत ने 15 अगस्त 2025 को अपना 79वां स्वतंत्रता दिवस मनाते हुए यात्रियों के लिए एक नई सुविधा की शुरुआत की है FASTag Annual Pass. यह योजना खास तौर पर नेशनल हाइवे (NH) और नेशनल एक्सप्रेसवे (NE) पर यात्रा करने वालों के लिए शुरू की गई है, जिससे लोग पूरे साल सिर्फ 3,000 रुपए में 200 ट्रिप्स तक टोल-फ्री सफर कर सकेंगे. आइए जानते हैं इससे जुड़ी हर अपडेट.
3,000 रुपये में क्या मिलेगा?
FASTag एनुअल पास की कीमत 3,000 रुपए रखी गई है. यह पास एक साल या 200 ट्रिप्स (जो पहले हो) तक वैलिड रहेगा. एक बार लिमिट पूरी होने पर यह अपने आप डिएक्टिवेट हो जाएगा.
किन सड़कों पर मान्य होगा?
यह पास सिर्फ नेशनल हाईवे और नेशनल एक्सप्रेसवे पर ही काम करेगा. स्टेट हाईवे, नगर निगम की ओर से संचालित टोल रोड या पार्किंग स्थल पर यह मान्य नहीं होगा. वहां FASTag से सामान्य चार्ज ही कटेगा.
कहां से और कैसे खरीदें?
FASTag एनुअल पास को केवल दो जगहों से खरीदा जा सकता है:
- NHAI की आधिकारिक वेबसाइट
- RajmargYatra मोबाइल ऐप
क्या है एक्टिवेशन की प्रक्रिया
- सबसे पहले आप RajmargYatra ऐप खोलें
- यहां Annual Toll Pass पर क्लिक करें.
- अपना वाहन नंबर दर्ज करें और OTP वेरीफाई करें.
- 3,000 रुपए का भुगतान करें
- पास एक्टिवेट होने का इंतजार करें (अधिकतम 2 घंटे)
क्या नया FASTag खरीदना होगा?
नहीं, आपका मौजूदा FASTag ही पर्याप्त है, बशर्ते:
- वह वाहन की विंडशील्ड पर सही तरीके से चिपका हो,
- व्हीकल नंबर से लिंक हो,
- ब्लैकलिस्ट न हो.
क्या पास ट्रांसफर हो सकता है?
नहीं, यह पास एक नॉन-ट्रांसफरेबल सेवा है. केवल उसी वाहन पर मान्य रहेगा, जिस पर यह रजिस्टर्ड हुआ है. यदि इसे किसी अन्य वाहन में इस्तेमाल किया गया, तो यह स्वतः डिएक्टिवेट हो जाएगा.
बता दें कि FASTag Annual Pass एक शानदार पहल है उन लोगों के लिए जो साल भर हाइवे पर यात्रा करते हैं. यह न सिर्फ खर्च में राहत देगा, बल्कि टोल प्लाज़ा पर समय की भी बचत करेगा. समय रहते इसे एक्टिवेट कराएं और अपने सफर को बनाएं बिना रुकावट के.
यह भी पढ़ें - FASTag Annual Pass: ऐसे चुटकी में रिचार्ज होगा आपका फास्टैग एनुअल पास, फॉलो करें ये स्टेप्स