देश की आधी से ज्यादा आबादी किसान परिक्षेत्र से आती है. देश के विकास में कृषि क्षेत्र का बड़ा योगदान है. इसी वजह से सरकार भी किसानों के हितों का खास ख्याल रखती है. सरकार किसानों के लिए विभिन्न योजनाएं लेकर आती है. सरकार किसानों को बहुत सारी चीजों पर सब्सिडी देती है. नए साल के बाद हुई कैबिनेट बैठक में किसानों को अतिरिक्त सबसिडी देने का निर्णय हुआ है. सरकार के इस फैसले से करोड़ों किसानों को लाभ मिलेगा.
3850 करोड़ रुपये की अतिरिक्त सब्सिडी देने का फैसला
नए साल के पहले दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में फैसला लिया गया डीएपी फर्टिलाइजर पर सब्सिडी मिलती रहेगी. इसके साथ इसमें अलग से 3850 करोड़ रुपये की अतिरिक्त सब्सिडी देने भी निर्णय लिया गया है. बता दें, किसानों को भारत सरकार उर्वरक खरीदी पर और बीज की खरीदी पर सब्सिडी देती है. सिंचाई और जल प्रबंधन के लिए सरकार की ओर से किसानों को सब्सिडी दी जाती है.
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का बजट बढ़ा
सरकार किसानों को कृषि उपकरण और मशीनरी (जैसे- ट्रैक्टर, पावर टिलर और थ्रेसर सहित विभिन्न उपकरण और मशीनरी) खरीदने के लिए भी सब्सिडी देती है. प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में किसानों को फसल बीमा पर सब्सिडी दी जाती है. नए साल के पहले दिन हुई कैबिनेट मीटिंग में सरकार ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का बजट बढ़ा दिया है.
सरकार चलाती है विभिन्न योजनाएं
सरकार इसके अलावा भी कई प्रकार की योजना और कार्यक्रम चलाती है, जिसके तहत किसानों को सब्सिडी देती है. देश के करोड़ों किसानों को सरकार सब्सिडी स्कीम्स का फायदा मिलता है.