Fare For Bihar On Chhath: दुबई से भी महंगा है इन दिनों बिहार जाना, 18000 रुपए तक पहुंचे टिकट के दाम

Fare For Bihar On Chhath: त्योहारी सीजन चल रहा है, दिवाली का त्योहार बीत चुका है. लेकिन बिहार का सबसे प्रशिद्ध त्योहार छठ अभी शेष है. जिसके लिए ट्रेन क्या फ्लाइट तक में भी लोगों को सीट नहीं मिल रही है.

author-image
Sunder Singh
New Update
Bihar-Chhath-Puja

Fare For Bihar On Chhath: त्योहारी सीजन चल रहा है, दिवाली का त्योहार बीत चुका है. लेकिन बिहार का सबसे प्रशिद्ध त्योहार छठ अभी शेष है.  जिसके लिए ट्रेन क्या फ्लाइट तक में भी लोगों को सीट नहीं मिल रही है. वहीं हैरान करने वाली बात ये है कि इन दिनों फ्लाइट से बिहार जाना दुबई से जाने से भी महंगा हो गया है. जानकारी के मुताबिक जो फ्लाइट टिकट आम तौर पर 5 हजार रुपए की मिलती थी, अब 18000 रुपए पार कर चुकी है. अन्य कई जगहों के किराया भी इन दिनों आसमान छू रहे हैं. आइये जानते हैं त्योहारी सीजन फ्लाइट से जाना कितना महंगा पड़ने वाला है.

Advertisment

यह भी पढ़ें : छठ पर जाना है घर, नहीं मिल रही ट्रेन में सीट तो अपनाएं ये तरीका, रेलवे ने किया खास इंतजाम, जानें डिटेल्स

दुबई से महंगी बिहार की टिकट

आपको बता दें कि छठ पर्व भारत में बिहार और झारखंड में सबसे ज्यादा मनाया जाता है. लोग छठ पूजा के मौके पर देश के अलग-अलग हिस्सों से बिहार और झारखंड जाने के लिए अलग-अलग तरीके आजमाते हैं. जहां ट्रेनों में सीटें फुल हो चुकी हैं. तो लोग फ्लाइट का टिकट बुक करवाते हैं. लेकिन फ्लाइटों का किराया आसमान छू रहा है. पटना और दरभंगा जाने की फ्लाइट का किराया दुबई मलेशिया बैंकाक और सिंगापुर तक की फ्लाइट की टिकट के किराये के बराबर हो चुका है. इसलिए कई लोगों ने तो बिहार के स्थान पर घूमने का प्लान तक कर लिया है.. 

इन जगहों का भी बढ़ा किराया

जानकारी के मुताबिक छठ की वजह से न सिर्फ बिहार का ही किराया बढ़ा है, बल्कि दिल्ली, मुंबई, सूरत, अहमदाबाद, बेंगलुरु और हैदराबाद जैसे बड़े शहरों से बिहार जाने वाली लगभग सभी फ्लाइटों का किराया काफी बढ़ चुका है..  ट्रैवल एजेंट के मुताबिक सामान्य तौर पर त्योहारों के समय पर हवाई यात्रा का किराया हर बार बढ़ जाता है. लेकिन इस बार कुछ शहरों के लिए यह किराया काफी ज्यादा बढ़ चुका है. 

18000 रुपए तक हुए दाम

अगर आप मुंबई से अबू धाबी की फ्लाइट पकड़ रहे हैं. तो आपको 8000 रुपये से लेकर 10000 रुपये तक में फ्लाइट की टिकट मिल जाएगी. वहीं यदि आप मुंबई से पटना की टिकट ले रहे हैं तो आपको 13000 से 18000 रुपए तक चुकानें होंगे. यही नहीं छठ को देखते हुए एयरलाइन कंपनियों ने फ्लाइट की टिकट काफी महंगी कर दी है.

 

 

utility breking news breking news in chhth pooja Latest Utility News chhth pooja trending news utility news in hindi Latest Utility
      
Advertisment