पेट्रोल-डीजल के लद गए दिन: अब गन्ने के जूस से चलेगी कार, भारत में जल्द उपलब्द होंगी गाड़ियां

खास बात यह है कि इसके इंजन के सभी पार्ट्स पूर्ण रूप से वॉटर रेजिस्टेंट बनाए गए हैं, जिसके कारण उनमें जंग लगने की गुंजाइश न के बराबर रह जाती है. नितिन गडकरी ने बताया कि जल्द ही इस कार को आम आदमी के यूज के लिए मार्केट में उतार दिया जाएगा.

author-image
Mohit Sharma
New Update
गन्ने के जूस से चलेगी कार

गन्ने के जूस से चलेगी कार Photograph: (गन्ने के जूस से चलेगी कार)

Flex Fuel Vehicles: अगर आपके पास कोई वाहन है तो आप भी पेट्रोल और डीजल के बढ़ती कीमतों से जरूर परेशान होंगे. क्योंकि ईंधन का खर्च आजकल कार स्वामियों की कमर तौड़ रहा है. लेकिन आज जो खबर हम आपके लिए लेकर आए हैं, उसके पढ़कर आप खुशी के मारे उछल पड़ेंगे. दरअसल, खबर यह है कि अब आपकी गाड़ी पेट्रोल-डीजल से नहीं बल्कि, गन्ने के जूस से चलेगी. सुनने में यह बात आपको थोड़ी अटपटी लग रही होगी, लेकिन ये बात सोलह आने सच्ची है. क्योंकि गन्ने के जूस से निर्मित इथेनॉल फ्यूल से चलने वाली कार भारत में लॉन्च हो चुकी है. 

Advertisment

नितिन गडकरी का ऐलान

दरअसल, केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने पिछले साल यानी 29 अगस्त 2023 को इथेनॉल से चलने वाली कार लॉंच कर दी है. उन्होंने जानकारी देते हुआ बताया कि टोयोटा की कार 40 प्रतिशत बायो इथेनॉल फ्यूल और 60 प्रतिशत इलेक्ट्रिक एनर्जी से रन करती है. खास बात यह है कि यह भारत की ही नहीं, बल्कि दुनिया की पहले इलेक्ट्रीफाइड फ्लेक्स फ्यूल कार है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने टोयोटा किर्लोस्कर मोटर की तरफ से बनाई गई इलेक्ट्रीफाइड फ्लेक्स फ्यूल वाली इस कार को हरी झंडी दिखाई है. क्योंकि यह कार इलेक्ट्रिक एनर्जी के यूज से फ्लेक्स फ्यूल से चलती है, इसलिए यह दुनिया में सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली कार बन गई है. इस कार में ओल्ड स्टार्ट सिस्टम जोड़ा गया है, जिसके चलते इस अनोखी कार का इंजन माइनस 15 सेल्सियस के टेंपरेचर पर भी रन करता रहता है. 

क्या है इस कार की खासियत

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस कार का इंजर पूरी तरह से भारत में बनाया गया है. इस हिसाब से यह प्रोडेक्ट मेड इन इंडिया का है. इससे भी खास बात यह है कि इसके इंजन के सभी पार्ट्स पूर्ण रूप से वॉटर रेजिस्टेंट बनाए गए हैं, जिसके कारण उनमें जंग लगने की गुंजाइश न के बराबर रह जाती है. नितिन गडकरी ने बताया कि जल्द ही इस कार को आम आदमी के यूज के लिए मार्केट में उतार दिया जाएगा. फ्यूल की बात करें तो यह फ्यूल एक स्पेशल टेक्नोलॉजी का इस्तेमल करके तैयार किया जाता है. फ्लेक्स फ्यूल का यूज जिन इंजनों में होता है, उनको इस तरह से डिजाइन किया जाता है कि दूसरी तरह के इंधन पर काम कर सकें. 

Nitin Gadkari Benefits of flex-fuel vehicles Flex Fuel Vehicles Ethanol Blended Petrol News ethanol based fuel Ethanol Ethanol Blended Petrol Latest News benefits of ethanol fuel
      
Advertisment