EPFO NEWS: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन यानी EPFO को लेकर अब तक की सबसे बड़ी खबर सामने आई है. दरअसल सरकार ने कर्माचारियों के लिए भविष्य निधि संगठन का निर्माण किया है. जहां कर्मचारी और कंपनी की ओर से एक निश्चित रकम जमा की जाती है जो उसके भविष्य को सुरक्षित करने के मकसद से जमा की जाती है. यहां पर सभी निजी और सरकारी कर्मचारियों को खाते होते हैं. कुछ रिटायर होने पर और कुछ जरूरत पड़ने पर इसमें जमा रकम का इस्तेमाल कर सकते हैं. लेकिन इस बीच सरकार ने ईपीएफओ धारकों को लेकर बड़ा ऐलान कर दिया है.
फटाफट खाते से निकाल सकेंगे पैसा
ईपीएफओ धारक अब एटीएम से ही अपने खाते में जमा रकम को आसानी से निकाल सकेंगे. जी हां बिलकुल सही सुना आपने. इसको लेकर सरकार की ओर से तैयारियां पूरी कर ली गई है. श्रम मंत्रालय की तरफ भी हरी झंडी मिल गई है. आने वाले दिनों में पीएफ वाले सभी यूजर्स अपनी पीएम में जमा रकम को किसी भी एटीएम के जरिए आसानी से चुटकी बजाते ही निकाल सकेंगे.
नए साल से पहले सरकार का बड़ा तोहफा
नए साल से पहले ही सरकार ने देश के करोड़ों ईपीएफओ धारकों को बड़ा तोहफा दे डाला है. पहले PAN 2.0 और अब EPFO 3.0 लाने की तैयारी हो रही है. इसके लागू होते ही खाता धारक जब चाहे अपने पीएफ अकाउंट में से जितनी चाहे राशि एटीएम से निकाल सकेंगे. यानी उन्हें 1000 रुपए की जरूरत तो इतनी ही रकम तुरंत निकल जाएगी. वहीं उनके खाते में लाखों रुपए हैं और उन्हें तुरंत निकालना है तो वह एटीएम नियम के मुताबिक अपनी राशि को निकाल सकेंगे.
पेंशन वालों को भी फायदा
मौजूदा कर्मचारियों के साथ-साथ जो कर्मचारी रिटायर्ड हो गए हैं या जो पेंशन ले रहे हैं. वह भी भविष्य निधि संगठन से अपनी रकम एटीएम के जरिए आसानी से निकाल सकेंगे.
ऑनलाइन आवेदन का झंझट खत्म
पैसा निकालने के लिए ऑनलाइन या फिर ऑफलाइन पैसे निकालने का झंझट ही सरकार खत्म करने जा रही है. EPFO 3.0 के लिए खाता धारकों को नया कुछ नहीं करना है. बस इस नियम के लागू होते ही वह अपने बैंक खाते को इससे लिंक करेंगे और फिर उसी एटीएम के जरिए पैसा निकाला जा सकेगा. जिस बैंक में उनका खाता है.