EPFO वालों की हुई मौज, अब ATM से भी निकाल सकेंगे पैसा, जानें नया नियम

भविष्य कर्मचारी निधि संगठन यानी EPFO खाता धारकों के लिए आ गई है अब तक की सबसे बड़ी खबर. दरअसल श्रम मंत्रालय की ओर से बड़ा अपडेट किया जा रहा है. अब खाताधारक ATM से ही पैसा निकाल सकेंगे.

भविष्य कर्मचारी निधि संगठन यानी EPFO खाता धारकों के लिए आ गई है अब तक की सबसे बड़ी खबर. दरअसल श्रम मंत्रालय की ओर से बड़ा अपडेट किया जा रहा है. अब खाताधारक ATM से ही पैसा निकाल सकेंगे.

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
EPFO Users Can Withdraw Money from ATM

EPFO New Rule: केंद्र की मोदी सरकार की ओर से कर्मचारियों को लेकर लगातार कदम उठाए जा रहे हैं. दिवाली बोनस, डीए हाइक और पेंशन में इजाफा के बाद जहां हर किसी को 8वें वेतन आयोग के लागू होने का इंतजार है वहीं इन सबके बीच एक बड़ा कदम कर्मचारी भविष्य निधि संगठन यानी EPFO को लेकर उठाया गया है. दरअसल सरकार इसमें एक बड़ा बदलाव करने जा रही है. इसके बाद ईपीएफओ यूजर्स एटीएम से अपना पैसा निकाल सकेंगे. 

Advertisment

निजी सेक्टर के कर्मचारियों की आई मौज

आमतौर पर प्राइवेट सेक्टर से जुड़े कर्मचारी ईपीएफओ की राशि को निकालने के लिए परेशान होते रहते हैं. हालांकि इसको निकालने की प्रक्रिया अब काफी आसान हो गई है. घर बैठे आप ऑनलाइन अपना पैसा अपने खाते में ट्रांसफर कर सकते हैं.

यह भी पढे़ं - अरे वाह! अचानक 300 रुपए सस्ती हो गई रसोई गैस! जानें कितने का मिलेगा LPG सिलेंडर

इसमें दो श्रेणियों में तो पूरी रकम निकाली जा सकती है. बहरहाल इन सबके बीच अब सरकार एक ऐसा बदलाव कर रही है कि आप अपने ईपीएफओ खाते को बैंक खाते की तरह इस्तेमाल कर सकेंगे. 

नए सिस्टम पर हो रहा काम

सरकार की ओर से EPFO को लेकर एक नया सिस्टम डेवलप किया जा रहा है. इसके काम करते ही कोई भी यूजर किसी भी ATM से अपना धन निकाल सकेगा. 

कैसे निकाल सकेंगे पैसा

इसको लेकर सरकार को सिस्टम बना रही है उसके तहत आपके बैंक खाते से इसे लिंक कर दिया जाएगा. ऐसे में आपका जिस बैंक में खाता होगा आप उसी बैंक के ATM कार्ड के जरिए अपना ईपीएफओ का पैसा निकाल सकेंगे. कई बार लोगों के ईपीएफओ अकाउंट में मोटी रकम होती है लेकिन वह इसका इस्तेमाल नहीं कर पाते हैं. लेकिन नियम में हो रहे बदलाव के बाद ये आसान हो जाएगा. 

यह भी पढ़ें - Maharashtra Next CM Final: सीएम चेहरे से हटा सस्पेंस! साफ हो गई पूरी पिक्चर

रिटायर होने पर भी मिलेगा फायदा

इस नए नियम का फायदा ऐसे कर्मचारियों को भी मिलेगा जो रिटायर होने के बाद अपनी पीएफ राशि को एक साथ नहीं निकालना चाहते. कई बार कर्मचारी जिंदगी भर की कमाई पीएफ के रूप में सेव रखते हैं. लेकिन रिटायरमेंट के बाद वह अपनी जरूरत जितना धन एटीएम के जरिए आसानी से निकाल सकेंगे. ऐसे में उनकी रिटायरमेंट लाइफ भी आसान होगी. 

12 फीसदी की सीमा हटाने पर विचार

सरकार की ओर से कर्मचारियों को लेकर एक और बड़ा फैसला लिया जा सकता है. दरअसल कर्मचारी भविष्य निधि के तहत श्रम मंत्रालय इसमें दिए जाने वाले कर्मचारी के 12 फीसदी योगदान को हटाने के बारे में सोच रहा है. इससे आने वाले वक्त में एम्प्लॉय अपने फाइनेंशियल टारगेट के मुताबिक अपनी सेविंग्स को अंजाम दे सकेगा.  

epfo Utility News Utility News Latest News utility news News trending utility news utility news today EPFO news in Hindi Latest Utility News latest utility news today utility newss EPFO News norms EPFO subscribers withdraw PF using ATMs
      
Advertisment