EPFO पेंशन भोगियों के लिए बड़ा अपडेट, 1 जनवरी से मिलेगा ये लाभ

ईपीएफओ के कर्मचारियों और खासतौर पर पेंशन भोगियों के लिए काम की खबर सामने आई है. दरअसल नए साल यानी 1 जनवरी 2025 से पेंशन भोगियों को बड़ी सौगात मिल रही है.

ईपीएफओ के कर्मचारियों और खासतौर पर पेंशन भोगियों के लिए काम की खबर सामने आई है. दरअसल नए साल यानी 1 जनवरी 2025 से पेंशन भोगियों को बड़ी सौगात मिल रही है.

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
EPFO Pensioners withdraw money form any bank

EPFO Pension: पेंशन भोगियों के लिए नया साल ढेर सारी खुशियां लेकर आ रहा है. जी हां लगातार पेंशनर्स को इस बात की चिंता सताती रहती है कि आखिर उन्हें कब ज्यादा पेंशन, समय पर और सुविधा के साथ मिलेगी. लेकिन इसको लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आ गया है. 1 जनवरी 2025 से कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के लाखों कर्मचारियों के लिए जश्न मनाने वाली खबर सामने आई है. 

Advertisment

ईपीएफओ पेंशनर्स को बड़ा तोहफा

1 जनवरी 2025 से ईपीएफओ पेंशनर्स को लेकर बड़ा तोहफा मिलने जा रहा है. दरअसल अब पेंशनर्स नए साल से किसी भी बैंक से अपनी पेंशन निकाल सकेंगे. यानी अब झमाझम धन बरसेगा. दअसल अब तक पेंशनर्स को ईपीएफओ से जुड़े बैंक से ही राशि निकालने की अनुमति दी जाती थी. 

किन लोगों को मिलेगा फायदा

सेनानिवृत्त यानी रिटायर होने के बाद कोई भी कर्मचारी अपने गृहनगर यानी होम टाउन से ही अपनी पेंशन की रकम निकाल सकेगा. पहले इसके लिए मेट्रो शहरों या फिर कुछ चुनिंदा शहरों से ही यह रकम निकाली जा सकती थी, लेकिन अब सरकार ने नियमों में बदलाव कर दिया है. 

बता दें कि 1995 के लिए केंद्रीकृत पेंशन भुगतान प्रणाली के प्रस्ताव को केंद्रीय मंत्री की ओर से हरी झंडी दे दी गई है. इसके बाद से ही ईपीएफओ के केंद्रीय न्यासी बोर्ड ने इस पर मुहर लगाते हुए अब किसी भी बैंक से पेंशन की रकम निकालने का निर्देश जारी कर दिया है. 

कितनी बड़ी सुविधा

ईपीएफओ की ओर से 10 वर्ष से ज्यादा एक ही यूएएन नंबर होने वाले कर्मचारियों की पेंशन रकम हर माह काटी जाती है. जब कर्मचारी रिटायर हो जाते हैं तो उन्हें इस राशि से धन निकालने का मौका मिलता है. लेकिन पहले इसके लिए कर्मचारियों को काफी चक्कर काटना पड़ते थे. यही नहीं कुछ चुनिंदा शहरों से ही या बैंक से ही इस राशि को निकाला जा सकता था. 

ऐसे में कर्माचारी न सिर्फ अपने गृहनगर से बल्कि इसके साथ ही कहीं भी किसी भी बैंक से निकाल सकता है. 

एटीएम से भी निकलेगी ईपीएफओ की रकम

बता दें कि इसके साथ ही जल्द ही ईपीएफओ की ओर से एक और बड़ा कदम उठाया जा रहा है. इसके तहत अब कर्मचारी नौकरी पर रहते हुए एटीएम यानी बैंक के डेबिट कार्ड के जरिए भी अपने ईपीएफओ की राशि को आसानी से निकाल सकेंगे. हालांकि इसमें एक दो महीने का वक्त लग सकता है. माना जा रहा है कि बजट के बाद इस काम में तेजी आएगी. 

epfo EPFO Pension News EPFO Pension Withdrawal EPFO pension scheme utility epfo account Latest Utility News latest utility news today utility hindi news EPFO Pension Latest Utility utility breking news EPFO account holders EPFO Pension Rule EPFO Pension Claim
      
Advertisment