EPFO New Rule: सरकार ने अचानक बदल दिए EPFO के नियम! अब पैसा निकालने लिए करना होगा यह काम

ईपीएफओ के जो 7 करोड़ मेंबर्स हैं उनके लिए काफी सुविधाजनक हो जाएगा. आपको बता दें कि अगर कोई कर्मचारी मान कहीं पर सर्विस करता है और किसी वजह से वो बेरोजगार हो गया है तो...

author-image
Mohit Sharma
New Update
EPFO New Rule

EPFO New Rule: सरकार ने अचानक बदल दिए EPFO के नियम! अब पैसा निकालने लिए करना होगा यह काम

EPFO New Rule: पीएफ अकाउंट से निकासी अब आसान होने जा रही है. अब आप एटीएम जैसे बैंक एटीएम का इस्तेमाल करते हैं, उसी तरीके से पीएफ अकाउंट से आप एटीएम के जरिए निकासी कर सकेंगे और यह कहा जा रहा है कि जो ईपीएफओ है वह अपने सिस्टम को बैंकिंग सिस्टम की तर्ज पर अब क्रिएट कर रहा है. अगले साल से यह सुविधा मिलनी शुरू हो जाएगी.अब जानना यह जरूरी हो जाता है कि ये ईपीएफओ की एटीएम सर्विस काम कैसे करेगी. सबसे पहले शुरुआत इसी बात से करते हैं कि ईपीएफओ की एटीएम सर्विस की खास बातें क्या हैं. उसके इंपॉर्टेंट पॉइंट्स क्या हैं. सबसे अहम बात यह है कि जैसे बैंक का एटीएम होता है ठीक उसी तरीके से यह सिस्टम भी काम करेगा. बैंक के एटीएम से जैसे पैसे निकाल सकते हैं उसी तरीके से अब पीएफ अकाउंट से भी एटीएम की तर्ज पर पैसे निकाले जा सकेंगे. निकासी के लिए एटीएम कार्ड की तरह पीएम कार्ड जारी हो सकता है. इसके लिए बैंक अकाउंट का पीएफ खाते से लिंक होना जरूरी है.

Advertisment

बैंक खाता पीएफ अकाउंट से लिंक होना चाहिए

यानी कि अगर आपका बैंक खाता पीएफ अकाउंट से लिंक नहीं है तो इस सुविधा का इस्तेमाल आप नहीं कर पाएंगे. वैसे आपको बता दें कि जो पीएफ खाता होता है वो ऑलरेडी बैंक से कनेक्टेड होता है. कुल जमा राशि पर 50 फीसदी निकासी की ही सीमा तय हो सकती है. जितना आपका बैलेंस है, पीएफ अकाउंट में उसका 50 फीसदी ही आप निकाल सकते हैं. अगले साल जनवरी से जून के बीच यह सुविधा मिलने की संभावना है. आपको बताएं कि उम्मीद यही जताई जा रही है कि जो ईपीएफओ का अपग्रेड 2.1 है. यानी कि जो उनका अपग्रेडेड सिस्टम है जिसको 2.1 कहा जा रहा है वह अगले साल जनवरी से लागू हो सकता है. श्रम और रोजगार मंत्रालय की तरफ से यह जानकारी दी गई है. लेकिन यह जो ईपीएफओ एटीएम सर्विस की सुविधा है, इसको लेकर कोई टाइमलाइन निश्चित नहीं है. लेकिन जो खबरें इससे जुड़ी चल रही हैं उसमें यही कहा जा रहा है कि यह सुविधा जनवरी से जून महीने के बीच मिल सकती है.

काफी सुविधाजनक हो जाएगी प्रक्रिया

ईपीएफओ के जो 7 करोड़ मेंबर्स हैं उनके लिए काफी सुविधाजनक हो जाएगा. आपको बता दें कि अगर कोई कर्मचारी मान कहीं पर सर्विस करता है और किसी वजह से वो बेरोजगार हो गया है तो अगर एक महीने की बेरोजगारी है तो उस सूरत में पीएफ का 75 फीमदी निकासी की उसको अनुमति होगी.  इसके अलावा मेडिकल इमरजेंसी की सूरत में आप निकासी कर सकते हैं. पीएफ अकाउंट से घर खरीदने आप जा रहे हैं तो उस सूरत में आप रकम को निकाल सकते हैं. खुद की शादी करने जा रहे हैं तो भी आप अपने पीएफ अकाउंट से पैसा निकाल सकते हैं. इसके अलावा भाई बहन या बच्चों की शादी के लिए भी आप पीएफ अकाउंट से रकम की निकासी कर सकते हैं.

epfo new rules for pf account holders EPFO new rule EPFO new rules
      
Advertisment