/newsnation/media/media_files/2025/01/04/mXwUwZhVARSwPZqZZVA8.jpg)
EPFO: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन यानी EPFO उन लोगों के लिए काफी सहायक है जो आमतौर पर नौकरी पेशा हैं और समय के साथ ज्यादा धन संचित नहीं कर पाते हैं. ऐसे में कंपनी और उनकी ओर से समान राशि को ईपीएफओ में खोले गए खाते में जमा किया जाता है. कई बार ये राशि रिटायरमेंट पर इतनी हो जाती है कि कोई भी सेवानिवृत्त आसानी से अपनी आगे की जिंदगी बसर कर सके. लेकिन कई बार नौकरी के दौरान ही धन की जरूरत पड़ जाती है
ऐसे में सबसे बड़ी मुश्किल होती है कि आखिर ईपीएफओ का पैसा कैसे निकाला जाए. इसके लिए ईपीएफओ ने कुछ निमय बनाएं जिसके आधार पर धन निकाला जा सकता है. लेकिन समय के साथ इसमें भी कई बड़े बदलाव हुए हैं. अब ईपीएफओ खाता धारक बैंक एटीएम की तरह अपनी राशि एटीएम से ही निकाल सकेंगे.
EPFO ATM को लेकर आया अपडेट
EPFO अकाउंट होल्डर्स को लेकर एक बड़ी जानकारी सामने आई है. ये जानकारी खुद केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया की ओर से दी गई है. उन्होंने बताया कि ईपीएफओ इस वर्ष जून तक अपने सॉफ्टवेयर को अपडेट कर लेगा. यानी इसके साथ ही EPFO 3.O की शुरुआत हो जाएगी.
कैसे काम करेगा नया सिस्टम
केंद्रीय मंत्री के मुताबिक ईपीएफओ का नया सिस्टम देश में बैंकिंग सिस्टम की तरह की काम करेगा. इसकी सुविधाएं भी किसी बैंक की तरह होंगी और खाता धारकों को बकायदा एक एटीएम कार्ड मुहैया कराया जाएगा. इसकी सारी जानकारी ईपीएफओ की वेबसाइट पर अपलोड होगी और वेबसाइट इंटरफेस ज्यादा यूजर्स तक सरल तरीके से काम करे इस पर फोकस किया जा रहा है.
EPFO 3.0 में जारी होगा ATM कार्ड
EPFO 3.0 की लॉन्चिंग के साथ ही सभी खाता धारकों को एक एटीएम कार्ड भी मुहैया कराया जाएगा. खास बात यह है कि इस एटीएम कार्ड के जरिए सभी खाता धारक जितनी चाहे उतनी राशि अपने खाते से निकाल सकेंगे. ये एटीएम सभी बैंक एटीएम में भी वर्क करेगा. यानी अब किसी भी ईपीएफओ खाता धारक को धन निकालने में किसी भी तरह की परेशानी नहीं आएगी.
बताया जा रहा है कि जून तक सिस्टम का काम पूरा हो जाएगा और इसके बाद से ही खाता धारकों को एटीएम वितरित करना शुरू कर दिए जाएंगे. हालांकि इस प्रक्रिया में कुछ महीने का वक्त लग सकता है. लेकिन बताया जा रहा है इसी वर्ष के अंत तक ये काम भी पूरा हो जाएगा और लोगों को धन निकालने की सुविधा मिलती रहेगी.
तय होगी पैसा निकालने की लिमिट
बता दें कि ईपीएफओ खाता धारक एटीएम से पैसा तो निकाल सकेंगे लेकिन इसको भी सीमित रखा जाएगा. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक खाता धारक अपनी जमा राशि का 50 फीसदी तक ही निकाल पाएंगे. हालांकि कुछ कंडिशन में इस राशि को बढ़ाया जा सकता है.