EPFO 3.0: ईपीएफओ का पैसा आप अब एटीएम से ही निकाल पाएंगे. सरकार ने ईपीएफओ-3.0 योजना के तहत कर्मचारियों को यह सुविधा दी है. हालांकि, सबसे बड़ा सवाल है कि यह योजना लागू कब तक होगी, ईपीएफओ 3.0 मई-जून 2025 तक लागू किया जा सकता है, इसके बाद आप एटीएम से ईपीएफओ का पैसा निकाल पाएंगे. अब तक कर्मचारियों को आंशिंक निकासी के लिए आवेदन करना पड़ता था.
EPFO 3.0: बैंक से लिंक करना होगा पीएफ अकाउंट
इस नई सुविधा का लाभ लेने के लिए आपको सबसे पहले अपने पीएफ अकाउंट को बैंक अकाउंट से लिंक करना होगा. इसके बाद आप एटीएम से अपने पीएफ का पैसा निकाल सकते हैं. आपको ईपीएफओ की ऑफिशियल वेबसाइट पर अपना पीएफ अकाउंट लिंक करना होगा. लिंक करने के लिए आपको unifiedportal-mem.epfindia.gov.in/memberinterface/ इस वेबसाइट पर जाना होगा. यहां आपको अपना UAN नंबर और पासवर्ड डालना होगा. फिर आपको कैप्चा कोड भरना होगा. फिर आपका अकाउंट लॉगिन हो जाएगा.
EPFO 3.0: ऐसे क्लेम कर सकेत हैं पीएफ का पैसा
वर्तमान में आपको अपने पीएफ अकाउंट से पैसे निकालने के लिए ईपीएफओ पॉर्टल पर विजिट करना होगा. यहां आपको अपना यूएएन नंबर और पासवर्ड डालकर लॉग-इन करना होगा. यहां आपको ऑनलाइन सर्विसेज पर जाकर क्लेम के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा फिर ऑटो-मोड सेटलमेंट पर क्लिक होगा. यहां आपको बैंक अकाउंट को वैरिफाई करके प्रूफ के रूप में पासबुक या फिर चेक अपलोड करना होगा.
EPFO 3.0: 10 दिनों में आ जाएंगे पैसे
वैरिफिकेशन के बाद आपको पैसे निकालने की वजह भी बतानी होगी. इसके बाद आपको सबमिट का ऑप्शन दबाना होगा. क्लेम करने के करीब 10 दिनों के अंदर-अंदर आपके पैसे बैंक खाते में आ जाते हैं.