महंगे पेट्रोल और डीजल से परेशान लोग दें ध्यान- सीएनजी किट से भी सस्ता सौदा है हाइब्रिड किट सिस्टम

ऐसे में बैटरी गाड़ी के पेट्रोल को बर्बाद होने से बचाती है और इस महत्वपूर्ण टाइम पर गाड़ी को बैटरी पर स्विच कर देती है. सबसे अच्छी बात यह है की यह हाइब्रिड किट किसी भी खास तरह के फ्यूल इंजन पर लगाई जा सकती है.

author-image
Mohit Sharma
New Update
CNG kit Vs EV Conversion kit

आई मौज! मार्केट में आया गाड़ी चलाने का सस्ता जुगाड़, पानी की कीमत में फर्राटा भरेगी कार

पेट्रोल डीजल के दाम पर क्या ही कहा जाए. देखते ही देखते कीमतें आसमान छूने लगी हैं. पूरे देश में लोग अपनी गाड़ियों में पेट्रोल और डीजल की जगह सीएनजी किट लगवाने लगे हैं. अब सीएनजी के दाम भी डीजल के आसपास पहुंचने लगे हैं. ऐसे में लोग एव हाइब्रिड किट लगवाना शुरू कर रहे हैं. आपको लग रहा होगा यह क्या है. भारत सरकार भी इसके बारे में पॉलिसी बनाने की सोच रही है. लो जानते हैं कैसे सीएनजी किट से भी सस्ता सौदा है ये हाइब्रिड किट लगवाने का.

Advertisment

30 से 35% ज्यादा माइलेज

लोग महंगे पेट्रोल और डीजल से परेशान हैं. हर हफ्ते दाम बदलते हैं और साथ में बढ़ती है दिल की धड़कनें. सब उम्मीद लगाए रहते हैं की दाम भले कम ना हो लेकिन अपनी जगह पर तो बने रहें. ऐसे में लोग पेट्रोल और डीजल की जगह अपनी गाड़ी में सीएनजी किट लगवाना शुरू कर रहे हैं. बहुत लोगों ने तो यह किट लगवा भी ली है. अब इस जुगाड़ पर भी काले बदल छा रहे हैं. सिर्फ पेट्रोल और डीजल ही नहीं बल्कि सीएनजी भी महंगा होता जा रहा है. या भविष्य में और भी महंगा हो सकता है. ऐसे में आपके लिए हाइब्रिड किट एक बढ़िया ऑप्शन हो सकती. आपको बताते हैं ये कैसे कम करता है. इसमें फ्यूल इंजन के साथ-साथ एक बैटरी पावर किट भी होता है, जो आपकी गाड़ी चलाने के साथ-साथ चार्ज होगा और उसे चार्ज भी बैटरी से ज्यादा बढ़िया पिकअप और कम ईंधन में ज्यादा माइलेज मिलेगी. किट को लगवाने के बाद से आपका पेट्रोल इंजन कम से कम 30 से 35% ज्यादा माइलेज देने लगेगा.

कीमत लगभग 70 हजार के आसपास

आपको लग रहा होगा की सब तो ठीक है, लेकिन इसकी कीमत जरूर बहुत ज्यादा होगी. ऐसा नहीं है इसकी कीमत लगभग 70 हजार के आसपास है. बैटरी पूरी तरह से चार्ज होने के बाद गाड़ी उसी पर चलती है. क्योंकि गाड़ी सिर्फ बैटरी पर ही चलाई जा सकती है. इस चार्ज से या गाड़ी 60 से 70 किलोमीटर तक सिर्फ बैटरी मोड पर चलेगी. बैटरी खत्म हो जाएगी तब गाड़ी अपने आप इंजन पर शिफ्ट हो जाएगी. इसके बाद फिर बैटरी चार्ज होना शुरू हो जाएगी और ये साइकिल पूरा होते ही जब बैटरी पूरी चार्ज होगी तो फिर से बैटरी पर स्विच हो जाएगी. असल में गाड़ी के स्टार्ट करने के वक्त और ब्रेक लगाने के बाद फिर से रफ्तार पकड़ने पर सबसे ज्यादा ईंधन खर्च होता है.  ऐसे में बैटरी गाड़ी के पेट्रोल को बर्बाद होने से बचाती है और इस महत्वपूर्ण टाइम पर गाड़ी को बैटरी पर स्विच कर देती है. सबसे अच्छी बात यह है की यह हाइब्रिड किट किसी भी खास तरह के फ्यूल इंजन पर लगाई जा सकती है.

पेट्रोल-डीजल दोनों गाड़ियों में इंस्टॉल की जा सकती है किट

 मतलब गाड़ी चाहे पेट्रोल की हो या डीजल की इस पर ये किट इंस्टॉल की जा सकती है. इसके अलावा वक्त पड़ने पर गाड़ी को 70 किमी तक आराम से इलेक्ट्रिक बोर्ड में चलाया जा सकता है. आपको बता दें की इस किट को बनाने वाली कंपनी वही है तो बड़ी-बड़ी देश की कंपनी है जैसे टाटा बीएमडब्ल्यू निसान जैसी गाड़ियों के लिए इलेक्ट्रिक व्हीकल में मदद करती हैं.

CNG kit in BS6 vehicles electric car CNG kit
      
Advertisment