/newsnation/media/media_files/2024/11/01/n9Qh61x8wKmLkIb5oPok.jpeg)
पीएम मुद्रा लोन प्रोसेस (X)
क्या आप भी बिजनेस करना चाहते हैं? अगर हां तो ये खबर आपके काम की है. अगर आप भी बिजनेस करने की सोच रहे हैं तो पीएम मोदी आपकी मदद करेंगे. पीएम मोदी आपको बिजनेस करने के लिए लोन देंगे और इस लोन की ब्याज दर इतनी कम होगी कि आप इसे किश्तों में आसानी से चुका सकेंगे.
दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रोजगार को बढ़ावा देने के लिए पीएम मुद्रा योजना शुरू की है, जिसके जरिए बिजनेस करने वाले लोगों को आसानी से लोन मिल सकेगा. तो चलिए इस योजना के बारे में विस्तार से समझते हैं और जानते हैं कि आखिर इसका आप लाभ कैसे उठा सकते हैं.
क्या है पीएम मुद्रा योजना?
पीएम मुद्रा योजना के तहत सरकार लोगों को 20 लाख रुपये का लोन देती है. बता दें कि पहले ये रकम 10 लाख थी लेकिन कुछ दिन पहले इसे बढ़ाकर 20 लाख कर दिया गया है. इस योजना का मुख्य उद्देश्य छोटे व्यापारियों को आर्थिक समर्थन देना और उनके व्यवसाय को गति देना है. इस योजना की शुरुआत 8 अप्रैल 2015 को हुई थी, जिसके बाद देखा गया कि लोन लेने वालों की मांग काफी बढ़ गई, जिसके कारण सरकार ने इस योजना का खुलकर समर्थन किया.
तीन कैटेगरी में मिलते हैं लोन
ऐसे में अगर आप भी लोन लेना चाहते हैं तो हम आपको बताएंगे कि यह लोन कैसे मिलेगा. देखिए इस स्कीम के जरिए बैंक तीन कैटेगरी में लोन देता है. एग्जामपल के लिए, शिशु के लिए - 50,000 रुपये, किशोरों के लिए - 50-5 लाख रुपये और तरुण के लिए 10 लाख रुपये से 20 लाख रुपये तक उधार लेने की अनुमति है. ये तीनों कैटेगरी हैं.
अब जानते हैं कि कैसे अप्लाई करें, इसके लिए आपको पीएम मुद्रा की अधिकारिक वेबसाइट उधमीमित पोर्टल पर जाना होगा.
क्या-क्या लगते हैं डॉक्यूमेंट्स?
पहचान पत्र (ID Proof)
पता प्रमाण (Address Proof)
पासपोर्ट आकार का फोटो
आवेदक का हस्ताक्षर
व्यवसाय के लिए पहचान / पते का प्रमाण
स्टेप 01: सबसे पहले पीएम मुद्रा की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और "उद्यामिमित्र पोर्टल" को सेलेक्ट करें
स्टेप 02: 'मुद्रा लोन "अब आवेदन करें" ' पर क्लिक करें.
स्टेप 03: नई उद्यमी / मौजूदा उद्यमी / स्वरोजगार पेशेवर में से एक का चयन करें.
स्टेप 04: इसके बाद, आवेदक का नाम, ईमेल और मोबाइल नंबर भरें और OTP जनरेट करें.
सक्सेसफुल रजिस्ट्रेशन के बाद
स्टेप 01: व्यक्तिगत और व्यवसायिक डिटेल्स भरें.
स्टेप 02: यदि परियोजना प्रस्ताव तैयार करने आदि में मदद चाहिए तो सहायता एजेंसियों का चयन करें, अन्यथा "लोन आवेदन केंद्र" पर क्लिक करें और आवेदन करें.
स्टेप 03: आवश्यक लोन श्रेणी का चयन करें - मुद्रा शिशु / मुद्रा किशोर / मुद्रा तरुण.
स्टेप 04: इसके बाद, आवेदक को व्यापार की जानकारी भरनी होगी, जैसे व्यवसाय का नाम, व्यवसाय गतिविधि आदि, और उद्योग प्रकार का चयन करें जैसे मैन्युफैक्चरिंग, सेवा, व्यापार या कृषि से जुड़े कार्य.
स्टेप 05: अन्य जानकारी भरें, जैसे मालिक का विवरण, मौजूदा बैंकिंग/क्रेडिट सुविधाएं, प्रस्तावित क्रेडिट सुविधाएं, भविष्य के अनुमान और पसंदीदा ऋणदाता.
स्टेप 06: सभी आवश्यक दस्तावेज संलग्न करें, जैसे पहचान पत्र, पता प्रमाण, आवेदक का फोटो, हस्ताक्षर, व्यवसाय के लिए पहचान/पते का प्रमाण आदि.
स्टेप 07: आवेदन जमा करने के बाद, एक आवेदन संख्या उत्पन्न होगी, जिसे भविष्य में संदर्भ के लिए सुरक्षित रखना आवश्यक है.
इस तरह आप प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PM MUDRA Yojana) के तहत लोन के लिए आवेदन प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं. इसके बाद आपको बैंक द्वारा संपर्क किया जाएगा.