E Shram Card List: 2024 जाने वाला है, दिसंबर महीने में केवल एक हफ्ता ही शेष रह गया है. आज से सात दिन बाद हम नए साल का स्वागत कर रहे हैं. क्योंकि नया साल नई उम्मीद, नई ऊर्जा और नए शुरुआत के लिए जाना जाता है. ऐसे में सरकार भी अपने नागरिकों के लिए नई-नई घोषणाएं करती है. इस क्रम में सरकार ई-श्रम कार्ड धारकों के लिए बड़ी खबर सामने आई है. दरअसल, असंगठित क्षेत्र से जुड़े मजदूरों, जिनके पास ई-श्रम कार्ड है या जिन्होंने कार्ड बनवाने के लिए आवेदन कर रखा है. ऐसे मजदूरों के लिए बड़ी खबर निकलकर सामने आई है. दरअसल, भारत सरकार की तरफ से हाल ही में ई-श्रम कार्ड से जुड़ी लाभार्थी सूची जारी की गई है. क्योंकि किसी भी योजना का फायदा लाभार्थी सूची के अनुसार ही मिलता है. इसलिए ई-श्रम कार्ड धारकों के लिए जरूरी है कि वो इस लिस्ट के बारे में अच्छे से जान लें.
क्या है पूरा मामला
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जिन श्रमिकों ने ई-श्रम कार्ड और इससे होने वाले फायदे लेने के लिए आवेदन कर रखा है और जो ये जानना चाहते हैं कि ई-श्रम कार्ड योजना का लाभ किन लोगों को प्राप्त होगा उनको इन आर्टिकल में पूरी जानकारी मिलने वाली है. वास्तव में भारत सरकार की तरफ से श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के ऑफिशिय पोर्टल पर ई-श्रम कार्ड की लिस्ट अपलोड कर दी गई है. इस लिस्ट को कोई भी अपने मोबाइल या साइबर कैफे में ऑनलाइन चेक कर सकता है. बता दें कि जिन श्रमिकों ने ई-श्रम कार्ड बनवाने के लिए आवेदन किया था, उन लोगों को नाम नई लिस्ट में जोड़ा जा चुका है. इसके साथ जिन श्रमिकों का नाम इस लिस्ट में शामिल नहीं किया गया है, उन लोगों को ई-श्रम कार्ड उपलब्ध नहीं कराया जाएगा.
ई-श्रम कार्ड के लिए इन डॉक्यूमेंट्स की जरूरत
आय प्रमाण पत्र
बैंक पासबुक
जाति प्रमाण पत्र
निवास प्रमाण पत्र
पहचान पत्र
आधार कार्ड