E-Pan Card: अब बिल्कुल फ्री में बनवाएं पैन कार्ड, घर बैठे ऐसे बनेगा E-Pan Card

आयकर विभाग ने देश के नागरिकों के लिए ई-पैन सर्विस शुरू की है. इस ऑनलाइन प्रक्रिया में आप बिना किसी लंबी और थकाऊ कागजी प्रक्रिया और लाइन में लगे हुए जल्द से जल्द पैन कार्ड बनवा सकते हैं.

आयकर विभाग ने देश के नागरिकों के लिए ई-पैन सर्विस शुरू की है. इस ऑनलाइन प्रक्रिया में आप बिना किसी लंबी और थकाऊ कागजी प्रक्रिया और लाइन में लगे हुए जल्द से जल्द पैन कार्ड बनवा सकते हैं.

author-image
Mohit Sharma
New Update
E-Pan Card

E-Pan Card Photograph: (सोशल मीडिया)

E-Pan Card: पैन कार्ड जरूरी दस्तावेजों में एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है. बैंक में खाता खुलवाने से लेकर लोन लेने तक, बैंकिंग से जुड़ा ऐसा कोई काम नहीं, जिसमें पैन कार्ड की जरूरत न पड़ती हो. ऐसे में सभी लोगों के पास पैन कार्ड का होना बेहद जरूरी है. जिन लोगों के पास यह जरूर दस्तावेज नहीं, उनको आज हम पैन कार्ड बनवाने का ऐसा आसान तरीका बताने जा रहे हैं, जिसके जरिए आप घर बैठे ही दो मिनट में पूरा कर सकते हैं.

Advertisment

यह खबर भी पढ़ें-  EPFO: कंपनी बदल ली और PF अकाउंट को नहीं किया ट्रांसफर तो क्या फिर भी मिलेगा ब्याज, जानें नियम

देश के नागरिकों के लिए ई-पैन सर्विस शुरू

दरअसल,  आयकर विभाग ने देश के नागरिकों के लिए ई-पैन सर्विस शुरू की है. इस ऑनलाइन प्रक्रिया में आप बिना किसी लंबी और थकाऊ कागजी प्रक्रिया और लाइन में लगे हुए जल्द से जल्द पैन कार्ड बनवा सकते हैं. इस प्रक्रिया में बस आपको अपने आधार कार्ड की जरूरत होगी. अगर आपका आधार कार्ड मोबाइल नंबर से लिंक है तो आसानी के साथ ई-पैन बनवा सकते हैं. पैन कार्ड की यह आसान प्रक्रिया आपका कीमती समय तो बचाती ही है, बल्कि पैसा भी खर्च नहीं होने देती. ई-पैन को आप ईमेल पर प्राप्त कर सकते हैं.  

यह खबर भी पढ़ें-  Train Cancelled News: यात्रीगण कृपया ध्यान दें...रेलवे ने 11 जुलाई तक कैंसिल कर दी ये ट्रेनें, देखें लिस्ट

घर बैठे ऐसे बनवाएं ई-पैन कार्ड-

  • -सबसे पहले आयकर विभाग की वेबसाइट पा जाएं
  • - अब होम पेज पर क्विक लिंक्स सेक्शन पर जाएं और इंस्टेंट ई-पेन कार्ड के विकल्प पर क्लिक करें
  • -अब अपना 12 अंकों का आधार नंबर दर्ज करें और गेट ओटीपी पर क्लिक करें
  • - अब आपके मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा, इसको वेरीफाई कीजिए
  • - आधास से फैच की गई, सभी जानकारियों को कन्फर्म करें
  • - डिटेल्स कन्फर्म होने पर सबमिट करें. कुछ ही मिनट में आपका ई-पैन कार्ड जनरेट हो जाएगा. 
Pan Card Latest News PAN Card check PAN card download PAN CARD Apply Online Pan Card Pan Card lost E- Pan Card online pan card download E- PAN Card
Advertisment