IRCTC Tour Plan: दुबई-आबूधाबी घूमने का सस्ता प्लान लेकर आया आईआरसीटीसी, फ्लाइट्स से लेकर होटल तक की मिलेगी सुविधा

IRCTC Tour Plan: आईआरसीटीसी दुबई और आबूधाबी का टूर प्लान लेकर आया है. इसके तहत मामूली से बजट में लोगों को दोनों शहरों के मुख्य आकर्षणों को घुमाया जाएगा. पढ़ें पूरी खबर…

IRCTC Tour Plan: आईआरसीटीसी दुबई और आबूधाबी का टूर प्लान लेकर आया है. इसके तहत मामूली से बजट में लोगों को दोनों शहरों के मुख्य आकर्षणों को घुमाया जाएगा. पढ़ें पूरी खबर…

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Dubai Abu Dhabi IRCTC Tour Plan in just 1 lakh Rupees

IRCTC Tour Plan (ANI)

आईआरसीटीसी समय-समय पर देश-विदेश घूमने वाले लोगों के लिए किफायती टूर पैकेज लेकर आता रहता है. इस बार आईआरसीटीसी ने Dazzling Dubai Ex Delhi के नाम से एक और इंटरनेशनल टूर पैकेज लॉन्च किया है. इस पैकेज के तहत आपको दुबई और अबू-धाबी की फेमस जगहें घुमाई जाएंगी. ये पैकेज खास तौर पर उन लोगों के लिए है, जो कम बजट में दुबई और आबूधाबी की खूबसूरती देखना चाहते हैं. 

Advertisment

दुबई-आबू धाबी में यहां घुमाया जाएगा

पैकेज में यात्रियों को दुबई के मुख्य आकर्षण जैसे- बुर्ज खलीफा, गोल्ड सूक मार्केट, डेजर्ट सफारी और जुमेराह बीच का अनुभव करवाया जाएगा. दुबई की चमचमाती स्काईलाइन बिल्डिंग्स और लग्जीरियस शॉपिंग मॉल हर साल लाखों पर्यटकों को अपनी ओर खींचते हैं. ठंड में यहां घूमने का अलग ही मजा होता है. इसके अलावा, लोगों को आबू धाबी की शेख जायद ग्रैंड मस्जिद और फरारी वर्ल्ड जैसी जगहें लेकर जाई जाएंगी. लोगों को इसके अलावा, पारंपरिक अरब संस्कृति से जुड़े कार्यक्रमों का भी हिस्सा बनने का मौका मिलेगा.

यात्रियों की हर सुविधा का रखा गया ख्याल

आईआरसीटीसी ने इस पैकेज में यात्रियों की हर एक सुविधा का ख्याल रखा है. इस पैकेज में फ्लाइट टिकट से लेकर होटल, खाना-पानी और लोकल ट्रांसपोर्ट सब कुछ शामिल है. आसान भाषा में बोलें तो आपको किसी भी प्रकार की चिंता की आवश्यकता नहीं है. यात्रा को आरामदायक बनाने के लिए हर दिन के शेड्यूल को व्यवस्थित तरीके से डिजाइन किया गया है. खास बात है कि लोगों को बुर्ज खलीफा की ऊंचाई से भी नजारे दिखाए जाएंगे. 

16 नवंबर से छह दिनों के पैकेज की शुरुआत होगी

16 नवंबर 2025 से दिल्ली से पैकेज की शुरुआत होगी. ये पांच रात और 6 दिन का पैकेज है. इन छह दिनों में यात्रियों को दुबई और आबू-धाबी के मुख्य आकर्षण घूमाए जाएंगे. यात्रियों को इस पैकेज में गाइड की सुविधा भी मिलेगी.  ट्रैवल इंश्योरेंस भी इसी पैकेज में शामिल होगा. 

कितना लगेगा पैसा

अब मेन बात यानी बजट की. आखिर यहां घूमने के लिए पैसे कितने लगेंगे. अकेले यात्रा करने वाले व्यक्ति को प्रति व्यक्ति 1,29,600 रुपये, दो लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति 1,09,600 रुपये और तीन लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति 1,06,800 रुपये देने होंगे.

IRCTC
Advertisment