/newsnation/media/media_files/2025/12/20/driving-tips-during-winters-know-in-hindi-2025-12-20-22-59-16.jpg)
Driving Tips (Grok AI)
Driving Tips: सर्दियों में कार चलाना आसान काम नहीं है. कोहरा ठंड, फिसलन वाली सड़के खतरा बढ़ा देती हैं. इस वजह से छोटी सी लापरवाही भी बड़े हादसे की वजह बन सकती है. इस वजह से सर्दियों में ड्राइविंग के दौरान, कुछ जरूरी बातों का हमेशा ध्यान रखना चाहिए.
सर्दियों में कार स्टार्ट करने से पहले इंजन को थोड़ा समय देना चाहिए, क्योंकि इंजन ऑयल ठंड में गाढ़ा हो जाता है. कार को स्टार्ट करके दो से तीन मिनट खड़े रहिए, जिससे इंजन गर्म हो जाता है और परफोर्मेंस इससे बेहतर हो जाती है.
टायरों का ख्याल रखना जरूरी
कोहरे में ड्राइवर करते वक्त लाइट का सही इस्तेमाल बहुत जरूरी हो जाता है. इसलिए आपको हमेशा लो बीम हेडलाइट या फिर फॉग लैंप का इस्तेमाल करना चाहिए. हाई बीम लाइट्स कोहरे में विजिबिलिटी को कम कर देती हैं. इसके अलावा, स्पीड कंट्रोल रखें और आगे चलने वाली गाड़ियों से थोड़ी देरी जरूर बनाकर रखें. ठंड में गाड़ी के टायरों का प्रेशर कम हो जाता है, इसलिए टायरों की नियमित जांच करें. घिसे हुए टायर की वजह से फिसलन का खतरा बढ़ जाता है. ब्रेक सिस्टम ढंग से काम कर रहा है या फिर नहीं, ये जरूर चेक करें.
बैटरी-वाइपर भी जरूरी
शीशों पर जमी हुई धुंध और बर्फ से विजन खराब हो जाता है. इसलिए ड्राइविंग से पहले विंडशील्ड और साइड मिरर को पूरी तरह से साफ करें. डीफॉगर का समय-समय पर इस्तेमाल जरूरी है, जिस वजह से आपकी गाड़ी पर धुंध जमा नहीं हो पाएगी. बैटरी और वाइपर की स्थिति को सर्दियों में नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है. बैटरी ठंड में जल्दी डिस्चार्ज हो जाती है. पुरानी बैटरी पहले ही बदलवा लें. वाइपर खराब होने की वजह से बारिश या ओस के वक्त दिक्कत हो सकती है. वाइपर सही न हों तो हल्की बारिश या ओस में परेशानी हो सकती है.
हादसों से बचने के लिए सेफ ड्राइविंग जरूरी
सर्दियों में लंबी दूरी तय करते वक्त खास सावधानी बरतनी चाहिए. आपको अपने साथ हर वक्त पानी, गर्म कपड़े और जरूरी दवाओं को साथ रखना चाहिए. ड्राइविंग करते हुए अगर आपको थकान महसूस हो तो आपको तुरंत ब्रेक लेना चाहिए. ठंड में अकसर हादसे अधिक होते हैं, जिस वजह से सेफ ड्राइविंग जरूरी है.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us