Investment Formula: बिना अपनी जेब से रुपये लगाए आप बन सकते हैं करोड़पति, जानें नया फॉर्मूला

बिना मेहनत किए अगर आपको भी लाखपति, करोड़पति या अमीर बनना है तो आपके लिए ये ट्रिक शानदार है. कुछ साल में आपका अमीर बनने का सपना पूरा हो जाएगा. क्योंकि सरकारी स्कीम के जरिए आप बन सकते हैं अमीर

author-image
Prashant Jha
New Update
money 11

घर बैठे बन जाइए अमीर

आज के दौर में पैसा बचाना या सेविंग करना सबसे बड़ी चुनौती है. समझ में नहीं आता कि पैसे की कमाई कैसे की जाए. ज्यादातर मिडिल क्लास और लो इनकम ग्रुप वाले लोगों के सामने निवेश करना मुश्किल काम होता है. क्योंकि इतना पैसा उनके पास होता नहीं कि वह इनवेस्ट कर सकें, लेकिन आज के दौर में बहुत सारे विकल्प भी मौजूद है. थोड़ा सा ध्यान देकर आप पैसे का निवेश कर सकते हैं. आप सोच रहे होंगे कि आखिर फ्री में पैसा कहां से आएगा. बिना मेहनत किए पैसा कौन देगा. बिना काम किए मुफ्त में सैलरी कौन देता है. तो आइए आपको बतातें हैं.

Advertisment

जैसे आज कई राज्य सरकारें बहनों और माताओं के लिए योजनाएं चला रही है. इसमें महिलाओं को मुफ्त में 1000 रुपये मिलता है. अगर आप इन पैसों को मूच्युअल फंड में लंबे समय में  निवेश करते हैं तो लाखपति बन सकते हैं. हम आपको आसान तरीके से समझाने की कोशिश कर रहे हैं. अगर आप हर महीने सिर्फ 1000 रुपये म्यूच्युअल फंड में SIP करते हैं तो 10 साल में 12 फीसदी रिटर्न के हिसाब से कुल 2, 32, 339 रुपये आपको मिल जाएगा. वहीं, 15 फीसदी रिटर्न के हिसाब से 2 लाख 78 हजार और 18 फीसदी के हिसाब से 3 लाख 36 हजार रुपये आपको मिल जाएगा. तो है ना फायदा का सौदा. अगर यही आप 20 साल के लिए 12 फीसदी रिटर्न के हिसाब से करेंगे तो कुल 10 लाख रुपये मिलेंगे. जबकि 15 फीसदी रिटर्न के हिसाब से 15 लाख रुपये और 18 फीसदी के हिसाब से 20 साल में 23 लाख रुपये मिलेंगे. 

यह भी पढ़ें: Mukesh Ambani: एक साल में इतना कमाती है मुकेश अंबानी की फैमली, गिनते-गिनते भूल जाएंगे गिनती

मुफ्त के पैसे को करें निवेश

फ्री के पैसे से कैसे निवेश किया जाए और फ्री का पैसा कहां से आएगा. तो चलिए आपको बताते हैं कि हर महीने 1000 रुपये निवेश करने के लिए आपको मुफ्त का पैसा कहां से आएगा. देशभर में आज कई राज्य सरकारें महिलाओं के लिए स्कीम चला रही है. उन्हें 1000 रुपये से 1500 रुपये तक हर महीने पैसा दिया जाता है. ये पैसे सरकार सीधे लाभार्थी के खाते में डालती है. लाभार्थी सीधे बैंक में जाकर इसका SIP कराकर फायदा उठा सकते हैं. 

राज्य सरकारें महिलाओं को दे रही पैसे

 मध्य प्रदेश सरकार की लाडली बहना योजना लंबे समय से चल रही है. इस योजना के तहत सभी लाडली बहनों के खाते में हर महीने 1000 रुपये भेजे जाते थे, लेकिन अब 1250 रुपये दिया जाता है . वहीं, दिल्ली और राजस्थान में भी आने वाले समय में इस तरह की स्कीम शुरू होने वाली है. यानी धीरे-धीरे से देश के लगभग सभी राज्यों में महिलाओं के लिए कोई-न-कोई स्कीम्स चल रही हैं. महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के तहत महिलाओं को हर महीने 1500 रुपये दिए जा रहे हैं. झारखंड सरकार ने CM बहन-बेटी (माई-कुई) स्वावलंबन प्रोत्साहन योजना के तहत सभी वर्गों की 21 से 50 वर्ष तक की महिलाओं को हर महीने 1000 रुपये की आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया है.

latest utility news today Invest in SIP Mutual Fund SIP Investment in SIP Mutual Fund Latest Utility News benefits of SIP best mutual funds in india
      
Advertisment