Raksha Bandhan Sweets: भाई-बहन के प्रेम का त्योहार रक्षाबंधन आने वाला है. इस त्योहार पर बहन अपने भाई के कलाई पर रेशम का धागा बांधती है. इसके बाद वह अपने भाई की आरती उतारती है. इसके बाद वह भाई का मुंह मीठा कराती है. इसके बाद भाई अपने बहन को वचन देता है कि वह जीवन भर उसकी रक्षा करेगा. बहनें भाई के पसंद की मिठाई लाती हैं और उन्हें खिलाती हैं पर क्या आप जानते हैं कि मिठाई आज कल बाजार में खूब मिलावटी आ रहीं हैं.
बहनें अपने भाई की लंबी उम्र की कामना करती हैं और थोड़ी देर बाद मिलावटी मिठाईयां खिलाए…कितना बेकार लगेगा. ऐसे मैं आज हम आपको बताएंगे कि आप कैसे पता लगाएं कि मिठाई मिलावटी है या नहीं…
ऐसे पता करें मिठाई की असलियत
चूंकि रक्षाबंधन में मिठाई की खपत बढ़ जाती है तो दुकानदार मिठाईयों में मिलावट कर देते हैं. मिलावटी मिठाई खाने से आपकी तबीयत भी बिगड़ सकती है. इससे पेंट में इंफेक्शन हो सकता है. आप जब भी मिठाई खरीदने जाएं तो ध्यान दीजिए कि आप असली मिठाई खरीद रहे हैं या फिर नहीं. इसके लिए आप एक काम कर सकते है कि जो मिठाई आप खरीदना चाहते हैं उसका छोटा सा टुकड़ा लें और उसे थोड़ा सा रगड़ें, फिर उसे सूंघने पर अगर घी की खुशबू आती है तो समझ जाएं कि मिठाई असली है और अगर उसमें से बदबू आई तो समझ जाएं कि वह मिलावटी मिठाई है.