उज्जवला गैस कनेक्शन वालों को दिवाली पर फ्री सिलेंडर, सीएम योगी की बड़ी घोषणा

देश में तीन दिन बाद खुशियों का पर्व दिवाली मनाया जाएगा, ऐसे में उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने यूपीवालों को लिए ऐसा ऐलान कर दिया है, जिसकों सुनकर सब खुशी से झूम उठे हैं.

author-image
Mohit Sharma
New Update
CM Yogi on Diwali 2024

उज्जवला गैस कनेक्शन वालों को दिवाली पर फ्री सिलेंडर, सीएम योगी की बड़ी घोषणा

Diwali 2024: बिजली, सिलेंडर और बोनस... दिवाली पर सीएम योगी ने क्या-क्या गिफ्ट दिया. यहां जान लें एक-एक डिटेल. दीपावली का त्यौहार नजदीक है और ऐसे में सभी राज्य सरकारें अपने-अपने कर्मचारियों और प्रदेश की जनता को दिवाली गिफ्ट दे रही हैं. किसी ने गैस सिलेंडर फ्री कर दिया तो किसी ने 24 घंटे बिजली देने की घोषणा की है. इस बीच उत्तर प्रदेश वालों के लिए बड़ी खुशखबरी है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पहले जहां कर्मचारियों के लिए बोनस का ऐलान किया तो वहीं अब प्रदेश की जनता को भी दिवाली गिफ्ट मिला है

Advertisment

एक मिनट को भी नहीं जाएगी बिजली

यूपी में 28 अक्टूबर से लेकर 15 नवंबर तक एक मिनट के लिए भी बिजली की कटौती नहीं होगी. 24 घंटे प्रदेश में बिजली रहने वाली है. वहीं पर उज्जवला गैस कनेक्शन वाली माताओं और बहनों के लिए भी अच्छी खबर है. उज्जवला गैस कनेक्शन वालों को अब फ्री में सिलेंडर मिलेगा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राजधानी लखनऊ में आगामी दिवाली के त्यौहार को लेकर बैठक की थी. इस दौरान उन्होंने शासन प्रशासन के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. सीएम योगी ने कहा कि रक्षाबंधन, जन्माष्टमी, दुर्गा पूजा, दशहरा या फिर मोहर्रम आदि पर्व पर प्रदेश में माहौल काफी अच्छा रहा. बेहतर टीम वर्क और जनसहयोग की वजह से यह संपन्नन हो पाया. आने वाले दिनों में धनतेरस, अयोध्या दीपोत्सव, दीपावली, गोवर्धन पूजा, भाईदूज देवोत्थान एकादशी, वाराणसी देव दीपावली और छठ महापर्व जैसे विशेष त्यौहार हैं. 

सीएम योगी ने अधिकारियों को दिए जरूरी निर्देश

इसके अलावा अयोध्या में पंचकोशी 14 कोशी परिक्रमा कार्तिक पूर्णिमा स्नान कई मेलों का आयोजन भी इसी अवधि में होना है. शांति सुरक्षा और सुशासन दृष्टिगत यह समय संवेदनशील है. पिछले अनुभवों से सीख लें पर्व त्यौहार के समय में पुलिस और प्रशासन सहित पूरी टीम यूपी को चौबीसों घंटे अलर्ट रहना होगा. वहीं सीएम योगी ने बिजली विभाग को भी महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए. सीएम योगी ने कहा कि आगामी 28 अक्टूबर से 15 नवंबर तक पूरे प्रदेश में 24 घंटे बिजली कटौती नहीं होनी चाहिए और बिजली की पूर्ण आपूर्ति रहनी चाहिए. इस आदेश के बाद 19 दिन तक यूपी वालों को 24 घंटे बिजली मिलेगी. चाहे वे ग्रामीण क्षेत्र हो या फिर शहरी क्षेत्र. 

Dev Diwali 2024 CM Yogi Diwali 2024
      
Advertisment