डायबिटीज और हार्ट से जुड़ी 65 दवाओं की बदली कीमत, जानें सस्ती हुईं या महंगी

आप भी अगर डायबिटीज और हार्ट या कोलेस्ट्रॉल से जुड़ी बीमारी से जूझ रहे हैं या आपके जानने वाला कोई इन बीमारियों से जुड़ी दवाइयां ले रहा है तो बता दें कि मेडिसिन की कीमतों में बदलाव हो गया है.

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
Diatibies and Colestrol Medicine Rate Changes

Diabetes Medicines New Price: देशभर में बड़ी संख्या में लोग शुगर पेशेंट हैं. वहीं एक बड़ा तबका हार्ट के रोगियों का भी है. यही वजह कि देश में इन रोगों से जुड़ी दवाओं की बिक्री भी सबसे ज्यादा ही होती है. इस बीच एक बड़ी खबर सामने आई है. दरअसल डायबिटीज और कोलेस्ट्रॉल से जुड़ी 65 दवाओं की नई कीमतें जारी कर दी गई हैं. कीमतों में बदलाव राष्ट्रीय औषधि मूल्य निर्धारण प्राधिकरण की ओर से किया गया है. जानिए इन नई कीमतों के साथ आपकी जेब पर कितना असर पड़ेगा. 

Advertisment

यह भी पढ़ें - किराएदारों को सरकार की सौगात, हर महीन में खाते में जमा होंगे इतने रुपए, जश्न शुरू

65 दवाओं की खुदरा कीमतों में बदलाव

NPPA की ओर से कुल 65 दवाओं के खुदरा यानी रिटेल प्राइज में बदलाव किया गया है. इसके साथ ही कुल 20 दवाओं की नई कीमतें भी निर्धारित की गई हैं. मिली जानकारी के मुताबिक ये बदलाव 13 औषधियों के अधिकतम मूल्य निर्धारण की वजह से किया गया है. 

इन दवाओं की कीमतों में बदलाव

मिली जानकारी के मुताबिक राष्ट्रीय औषधि मूल्य निर्धारण प्राधिकरण यानी एनपीपीए की ओर से जिन 65 दवाओं की कीमतों में बदलाव किया गया है उसमें एटोरवास्टेटिन और एजेटीमीब टैबलेट प्रमुख रूप से शामिल हैं.

दवाओं की कीमतों में कितनी हुई बढ़ोतरी

इन दवाइयों का इस्तेमाल बेड केलेस्ट्रॉल और ट्राइग्लिसराइड के स्तर को कम कर हाई कोलेस्ट्रॉल का इलाज करने के लिए किया जाता है. बताया जा रहा है कि इन दवाइयों की कीमतों में 0.00551 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है. 

दवाइयों की कीमतों में बदलाव को लेकर प्राधिकरण की 128वीं बैठक में यह अहम फैसला लिया गया है. इस दौरान इन औषधियों यानी ड्रग के मूल्य में संशोधन का फैसला लिया गया है. नए साल से ये नई कीमतें जारी कर दी जाएंगी. 

latest utility news today diabities medicine price trending utility news essential medicine price rise utility hindi news Latest Utility Medicine Prices medicine price hike Latest Utility News utility
      
Advertisment