Traffic Police: वाहन चालकों के लिए सड़क पर गाड़ियां चलाने के लिए कुछ नियमों का पालन करना पड़ता है. इन नियमों का पालन हर एक वाहन चालक को करना होता है. इनम नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाती है.
खास बात है कि अब सिर्फ पुलिस ही नहीं बल्कि हम-आप जैसे आम लोग भी ट्रैफिक नियम तोड़ने वाले लोगों के चालान कटवा सकते हैं. आम लोगों के लिए दिल्ली पुलिस ने एक खास सिस्टम शुरू किया है. जिसमें आप ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों की फोटो पुलिस को भेज पाएंगे. ऐसा करके आपको दिल्ली पुलिस इनाम भी देगी.
इसके लिए क्या करना होगा
आप अगर सड़क पर किसी को ट्रैफिक रूल तोड़ते हुए देखते हैं, जैसे- बिना हेलमेट के, गलत पार्किंग करते हुए, रेड लाइट जंप करते हुए या फिर ओवरलोडिंग करते हुए. आपको बस उसक एक फोटो क्लिक करना है और दिल्ली पुलिस की ट्रैफिक प्रहरी ऐप पर अपलोड कर देना है.
ध्यान दीजिएगा, फोटो अपलोड करते वक्त लोकेशन और टाइम की सही डिटेल दर्ज हो. पुलिस उस वायलेशन को फिर वेरिफाई करेगी. अगर आपकी फोटो सही पाई जाती है तो चालान कर दिया जाएगा और फोटो गलत मिलती है तो उसे खारिज कर दिया जाएगा.
खुद के लिए ऐसे कमा सकते हैं पैसे
मजे की बात है कि दिल्ली हर माह ऐसे लोगों रिवॉर्ड भी देगी. हालांकि, रिवॉर्ड सिर्फ उन्हीं लोगों को मिलेगा, जो सबसे ज्यादा सही चालान रिपोर्ट करते हैं. यानी आप दूसरों को नियम सिखाकर खुद के लिए पैसे कमा सकती हैं. यानी अब दिल्ली का हर नागरिक ट्रैफिक पुलिस बन सकता है.
मिलेगा इतना इनाम
बता दें, जो पहले नंबर पर आएगा, उसे 50 हजार रुपये मिलेंगे. वहीं जो व्यक्ति दूसरे नंबर पर आएगा, उसे 25 हजार रुपये मिलेंगे, वहीं जो व्यक्ति तीसरे नंबर पर आएगा उसे 15 हजार रुपये मिलेंगे. वहीं, चौथे नंबर पर आने वाले व्यक्ति को 10 हजार रुपये दिए जाएंगे. आसान भाषा में कहें तो थोड़ी सी एक्टिवनेस ने आपको हर महीने मोटी कमाई हो सकती है.
ऐसे डाउनलोड करें ऐप
ट्रैफिक प्रहरी ऐप आपने अगर अब तक डाउनलोड नहीं किया तो तुरंत प्लेस्टोर पर जाएं और रजिस्ट्रेशन पूरा करें. इसके बाद आपको जब भी कोई व्यक्ति ट्रैफिक नियम का उल्लंघन करता दिखे तो आप तुरंत उसकी फोटो भेज दे. इससे आप आराम से अच्छे-खासे पैसे भी कमा सकते हैं.