Saheli Smart Card : अगर आप महिला हैं और राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में रहती हैं तो यह खबर आपके लिए हैं. क्योंकि दिल्ली की बसों में फ्री की यात्रा के लिए चल रही गुलाबी पर्ची यानी पिंक टिकट जल्द ही गुजरे जमाने की बात होने वाली है. क्योंकि दिल्ली में बहुत जल्दी सहेली स्मार्ट कार्ड सिस्टम शुरू होने वाला है. नई व्यवस्था के अनुसार दिल्ली में 12 साल या उससे ज्यादा उम्र की महिलाओं को सभी डीटीसी और कलस्टर बसों में मुफ्त सफर के लिए यह कार्ड बनवाना जरूरी होगा. ट्रांसजेंडर्स को भी महिलाओं की तरह ही सहेली स्मार्ट कार्ड बनवाने होंगे.
यह खबर भी पढ़ें- दिन निकलते ही आई बड़ी खबर! इस पार्टी में शामिल हो सकते हैं भोजपुरी स्टार पवन सिंह, सर्मथकों में खुशी का माहौल
कैसा होगा सहेली स्मार्ट कार्ड
सहेली स्मार्ट कार्ड पर यात्री महिला का नाम और फोटो लगा होगा. एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार स्मार्ट कार्ड नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड (एनसीएमसी) के तहत यह स्मार्ट कार्ड जारी किया जाएगा. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अभी दिल्ली की बसों में महिलाओं को फ्री यात्रा के लिए गुलाबी टिकट दी जाती है. राजधानी में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने के बाद मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने स्पष्ट कर दिया था कि जल्द ही गुलाबी टिकट प्रणाली की बंद कर दिया जाएगा.
यह खबर भी पढ़ें- किसी को नहीं होगी उम्मीद! पाकिस्तान देगा इतना बड़ा धोखा, चीनी हथियारों को लेकर कही इतनी बड़ी बात
केवल इन महिलाओं को मिलेगी मुफ्त यात्रा की सुविधा
इस सहेली स्मार्ट कार्ड की सबसे विशेष बात यह है कि यह कि डीटीसी और कलस्टर बसों के साथ ही यह मेट्रो व अन्य परिवहन साधनों में भी इस्तेमाल किया जा सकेगा. बाकि साधनों को लिए इस कार्ड को महिला यात्री रिचार्ज करवा सकेंगी. रिपोर्ट के अनुसार सहेली स्मार्ट कार्ड केवल उन महिलाओं को ही दिया जाएगा, जो दिल्ली की मूल निवासी हैं, साथ ही उनकी उम्र 12 साल से ज्यादा है. इसके लिए महिलाओं को अपना निवास का वैध प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा. रिपोर्ट में बताया गया कि सहेली स्मार्ट कार्ड के लिए डीटीसी पोर्टल पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा. इसके बाद में आवेदनकर्ता को बैंक का चुनाव करना होगा और केवाईसी कराना होगा. इस प्रक्रिया के बाद बैंक द्वारा स्मार्ट कार्ड महिला के पते पर भेज दिया जाएगा.