Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो की टाइमिंग में बदलाव, फेज-3 के 7 प्रमुख कॉरिडोर के यात्रियों के लिए खुशखबरी

दिल्ली मेट्रो की टाइमिंग में बड़ा बदलाव हुआ है. दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने 25 अगस्त रविवार से फेज 3 के सातों मेट्रो कॉरिडोर पर ट्रेनों के संचालन समय से पहले कर दिए हैं, जिससे यात्रियों को काफी फायदा मिलेगा.

दिल्ली मेट्रो की टाइमिंग में बड़ा बदलाव हुआ है. दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने 25 अगस्त रविवार से फेज 3 के सातों मेट्रो कॉरिडोर पर ट्रेनों के संचालन समय से पहले कर दिए हैं, जिससे यात्रियों को काफी फायदा मिलेगा.

author-image
Sourabh Dubey
New Update
delhi metro timing change

दिल्ली मेट्रो की टाइमिंग में बड़ा बदलाव हुआ है. दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने 25 अगस्त रविवार से फेज 3 के सातों मेट्रो कॉरिडोर पर ट्रेनों के संचालन समय से पहले कर दिए हैं, जिससे यात्रियों को काफी फायदा मिलेगा.

Advertisment

DMRC ने बताया कि, 4 कॉरिडोर पर ट्रेनों का संचालन सुबह 6 बजे शुरू होगा, जो पहले सुबह 8 बजे से शुरू होती थी. इसमें नोएडा सिटी सेंटर से नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी, दिलशाद गार्डन से शहीद स्थल, मुंडका से ब्रिगेडियर होशियार सिंह और बदरपुर बॉर्डर से राजा नाहर सिंह (बल्लभगढ़) शामिल हैं. 

जबकि अन्य 3 कॉरिडोर, जिसें मजलिस पार्क से शिव विहार, बॉटेनिकल गार्डन से जनकपुरी पश्चिम और ढांसा बस स्टैंड से द्वारका के बीच मेट्रो का परिचालन शामिल है, सुबह 8 बजे के बजाय सुबह 7 बजे से शुरू होगा. 

इन लोगों को होगा फायदा!

DMRC का दावा है कि, दिल्ली मेट्रो की टाइमिंग में बदलावों के चलते कई लोगों को फायदा पहुंचेगा. इसमें ऑफिस जाने वाले लोग या फिर अन्य यात्रियों का नाम शामिल है. साथ ही साथ इन बदलावों से छात्रों को भी काफी लाभ पहुंचेगा. इससे  विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में शामिल होनेवाले छात्र बिना मुश्किल के, तय वक्त पर अपने गंतव्य पर पहुंच पाएंगे.

Delhi Metro Delhi Metro Timing today Delhi Metro Timing Metro News Delhi Metro timings
      
Advertisment