Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो देश का सबसे बड़ा मेट्रो नेटवर्क है. यहां मेट्रो को जितनी सुविधाएं मिलती है, उतनी सुविधाएं शायद ही देश के किसी और मेट्रो में देखने को मिलती है. खास बात है कि मेट्रो की मदद से आप एसी में बिना ट्रैफिक के ट्रैवल कर सकते हैं. दिल्ली मेट्रो की मदद से आप गुरुग्राम, नोएडा और फरीदाबाद तक का सफर कर सकते हैं. दिल्ली मेट्रो के सैकड़ों स्टेशन पर हर वक्त लोग चढ़ते-उतरते रहते हैं. लेकिन दिल्ली मेट्रो के कुछ स्टेशन ऐसे भी हैं, जहां से बाहर आने के लिए आपको आईडी दिखानी पड़ती है.
Delhi Metro: बाकी मेट्रो स्टेशन से अलग हैं ये मेट्रो स्टेशन
दिल्ली मेट्रो में आपको सुबह और शाम सबसे ज्यादा भीड़ देखने को मिलती है. क्योंकि ये ऑफिस आवर होता है और ऑफिस वाले अधिकांश लोग मेट्रो का ही इस्तेमाल करते हैं, क्योंकि इसकी मदद से आप दिल्ली-गुरुग्राम में लगने वाले भारी-भरकम ट्रैफिक से बच सकते हैं. दिल्ली मेट्रो के किसी भी स्टेशन से एंट्री और एग्जिट किया जा सकता है लेकिन कुछ स्टेशन ऐसे हैं, जहां से एग्जिट करने के लिए आपको आई कार्ड दिखाना पड़ता है.
Delhi Metro: इन मेट्रो स्टेशन पर दिखाना पड़ता है मेट्रो स्टेशन
दिल्ली मेट्रो के शंकर विहार और सदर बाजार कैंट मेट्रो स्टेशन पर आपको आई कार्ड दिखाना पड़ता है. इसके बाद ही यहां से बाहर निकला जा सकता है. ये दोनों मेट्रो स्टेशन कैंट इलाके में स्थित हैं. शंकर विहार मेट्रो स्टेशन फेज-3 मेजेंटा लाइन पर स्थित है. यहां से कालकाजी से जनकपुरी वेस्ट तक के लिए मेट्रो मिलती है. वहीं, सदर बाजार कैंट स्टेशन भी डिफेंस एरिया में आता है. यहां जाने के लिए आपको आईडी कार्ड दिखाना होता है.
Delhi Metro: क्यों इन मेट्रो स्टेशन पर चेक होता है आईडी कार्ड
मामले में दिल्ली मेट्रो के अधिकारियों का कहना है कि दोनों स्टेशन डिफेंस क्षेत्र में आता है. इस वजह से सुरक्षा की दृष्टि से यहां आईडी प्रूफ चेक करना जरूरी हो जाता है. कैंट एरिया का मतलब होता है जहां सेना का कैंप होता है और सेना की मूवमेंट यहां आसानी से दिख जाती है.