दिल्ली मेट्रो को दिल्ली की लाइफलाइन कहा जाता है. हर रोज लाखों लोग दिल्ली मेट्रो से सफर करते हैं. दिल्ली मेट्रो दिल्ली के साथ-साथ अधिकांश एनसीआर को भी कवर करती है. दिल्ली में वर्तमान में 289 मेट्रो स्टेशन हैं, जो करीब 400 किलोमीटर के एरिया को कवर करती है. डीएमआरसी दिल्ली मेट्रो का संचालन देखती है. अब दिल्ली मेट्रो ने एक नई व्यवस्था शुरू की है. इस वजह से यात्रा करने वाले लोगों को बहुत सहुलियत मिलेगी.
दरअसल, दिल्ली मेट्रो के नई दिल्ली मेट्रो स्टेशन पर पॉड होटल की सुविधा मिलेगी. इसका किराया कितना होगा और इसमें क्या-क्या फैसिलिटी मिलेगी, आइये जानते हैं.
नई दिल्ली मेट्रो स्टेशन पर पाॅड होटल
दिल्ली मेट्रो अब यात्रियों को होटल में ठहरने की सुविधा भी देगी. दरअसल, दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन द्वारा नई दिल्ली मेट्रो स्टेशन पर पॉड होटल शुरू किया जा रहा है. ये पॉड होटल यात्रियों के लिए काफी मददगार साबित होगा. नई दिल्ली मेट्रो स्टेशन येलो लाइन और एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन के लिए इंटरचेज का काम करता है. ये पॉड उन लोगों के लिए काफी ज्यादा मददगार होगा, जिन्हें रात रुकना है. ये होटल उन लोगों के लिए काफी मददगार होगा, जिनकी फ्लाइट या ट्रेन कुछ घंटों बाद होगी.
इतने टाइम के लिए कर सकते हैं बुक
नई दिल्ली मेट्रो स्टेशन पर शुरू किया गया पॉड होटल बहुत खास है. यहां आप अपनी मर्जी से कुछ घंटों या फिर पूरी रात के लिए बुक कर सकते हैं. होटल में कपल भी रुक सकता है. पॉड में कपल के लिए फ्रीडम है.
कितना है किराया?
दिल्ली मेट्रो द्वारा शुरू की गई इस सुविधा को लेकर लोगों के मन में बहुत सारे सवाल है, सबसे बड़ा सवाल ये है कि इसका किराया कितना होगा. तो आपको बता दें, अभी तक आधिकारिक रूप से पॉड होटल के किराये की जानकारी सामने नहीं आई है. हालांकि, कयास लगाए जा रहे हैं कि इसका किराया ज्यादा नहीं होगा. आम आदमी भी इसमें आसानी से रह सकता है.