दिल्ली के स्कूलों में पढ़ाई कर रहे छात्रों के लिए खुशखबरी आई है. दिल्ली सरकार ने राजधानी के सरकारी स्कूलों के लिए सर्दियों की छुट्टियों का ऐलान किया है. छुट्टियों की तारीखें भी सरकार ने घोषित कर दी हैं. दिल्ली में 15 दिनों के लिए विंटर वैकेशन रहेगा. आखिर सर्दियों की छुट्टियां कब से शरू होंगी और कब तक चलेंगी आइये जानते हैं.
9वीं से 12वीं क्लास तक के बच्चों को मिलेगी छूट
दिल्ली सरकार ने एक जनवरी से 15 जनवरी तक के लिए छुट्टियां घोषित की है. सरकार ने नौवीं से लेकर 12वीं तक के छात्रों के लिए विशेष व्यवस्था की है. नौवीं से 11वीं कक्षा के छात्रों को हर दिन इंग्लिश, मैथ्स और साइंस पढ़ना जरुरी है. इन क्लासों के लिए 10 दिनों की एक्सट्रा क्लासेज आयोजित की जाएंगी. ऐसा इसलिए कि छात्र आने वाले बोर्ड एग्जाम्स के लिए रेडी हो सकें.
10वीं और 12वीं के बोर्ड परीक्षार्थियों के प्रीबोर्ड का पुनर्निरीक्षण किया जाएगा. छात्रों की क्लासेज ली जाएंगी. जिन क्लासों में छात्र कमजोर हैं, उन पर खास ध्यान दिया जाएगा. ऐसे विद्यार्थियों के लिए रोजाना क्सासेज चलेंगी. ऐसा इसलिए कि वे अच्छे से बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी कर सकें.
नौवीं से 12वीं तक के छात्रों को अहम विषयों पर मजबूती देने के लिए काक्षाएं आयोजित की जाएंगी. कक्षा नौवीं और 11वीं के छात्रों के पास अंग्रेजी, साइंस और मैथ्स डेली पढ़ाया जाएगा. ताकि ये कंफर्म हो सके कि आगामी परीक्षाओं के लिए वे पूर्ण रूप से तैयार हैं. कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्रों को अपने प्रीबोर्ड के क्वेश्चन पेपर को दोबारा से सोल्व करने का मौका मिलेगा.
छात्रों को सभी नियमों का पालन करना अनिवार्य
छात्रों को एक्सट्रा क्लासेज का फायदा लेने के लिए नियमों का पालन करना होगा. उन्हें स्कूल की प्रोपर यूनिफॉर्म में ही अटेंडेंस लगानी होगी. मॉर्निंग और इंवनिंग क्लासेज की जानकारी स्कूल प्रशासन पहले ही एसएमएस के माध्यम से दे देंगे. इन क्लासेज में शामिल होना हर एक छात्र के लिए आवश्यक है.