Mukhyamantri Mahila Samman Yojana: नए साल में महिलाओं के खाते में आएंगे 2100 रुपए प्रतिमाह! खुशी का माहौल

Mukhyamantri Mahila Samman Yojana: नए साल की शुरुआत से पहले ही देश के इस राज्य ने महिलाओं को बड़ी सौगात दी है, राज्य सरकार की इस पहल के तहत अब महिलाओं के खातों में 21,00 रुपए प्रतिमाह भेजने की योजना बनाई जा रही है.

Mukhyamantri Mahila Samman Yojana: नए साल की शुरुआत से पहले ही देश के इस राज्य ने महिलाओं को बड़ी सौगात दी है, राज्य सरकार की इस पहल के तहत अब महिलाओं के खातों में 21,00 रुपए प्रतिमाह भेजने की योजना बनाई जा रही है.

author-image
Sunder Singh
New Update
Govt-Scheme-1 (14)

Govt-Scheme-1 (14) Photograph: (GOOGALE)

Mukhyamantri Mahila Samman Yojana: आज साल का अंतिम दिन है, कुछ ही घंटों में बाद नया साल यानि 2025 शुरू हो जाएगा. लेकिन उससे पहले ही महिलाओं को बड़ी सौगात इस राज्य की सरकार ने दी है. योजना के तहत प्रतिमाह पात्र महिलाओं के खाते में 2100 रुपए क्रेडिट किये जाएंगे. हालांकि कुछ लोग इन योजनाओं को चुनावी स्टंट बता रहे हैं. हाल ही में पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रदेश की महिलाओं के लिए मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना शुरू करने का ऐलान कर दिया है. योजना के लिए आवेदन करना बेहद आसान है. हालांकि इस योजना का लाभ पाने के लिए कुछ शर्तें भी हैं.

बढाई गई धनराशि 

Advertisment

दरअसल, मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना राज्य में पहले से संचालित है. लेकिन पहले इसके तहत पात्र महिलाओं को 1000 रुपए दिये जाते हैं. जिन्हें बढ़ाकर अब 2100 रुपए करने की योजना है. केजरीवाल का कहना है कि विधानसभा चुनाव में अगर दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार फिर से बनती है. तो महिलाओं को 1000 रुपये के बजाय 2100 रुपये दिए जाएंगे. सिर्फ दिल्ली ही नहीं बल्कि कई अन्य राज्य भी हैं जहां महिलाओं के सम्मान में योजनाएं संचालित है. साथ ही अलग-अलग राज्य में भिन्न धराशि महिलाओं के खाते में डाली जाती है. 

इन महिलाओं को 2100 मिलने की उम्मीद

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की महिलाओं के लिए मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना का ऐलान कर दिया है. इस योजना में महिलाओं को एक हजार रुपये दिए जाएंगे. लेकिन नए साल से मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना में लाभ लेने वाली महिलाओं को दिल्ली सरकार की ओर से 2100 रुपये दिए जाएंगे. लेकिन इसके पीछे पूर्व मुख्यमंत्री ने एक शर्त रखी है. उन्होने कहा है कि यदि फिर से दिल्ली में आप की सरकार बनती है तो 2100 रुपए महिलाओं के खाते में डाले जाएंगे. हालांकि विपक्षी पार्टी इसे चुनावी शिगुफा करार दे रही हैं. साथ ही जनता के टैक्स के पैसे की लूट भी बता रही हैं. 

Delhi Govt Schemes central govt scheme Bihar Govt scheme Best Govt Scheme
Advertisment