Pension News: सरकार ने एक झटके में शुरू कर दी लाखों बुजुर्गों की पेंशन, रकम को भी कर दिया दोगुना

वरिष्ठ नागरिकों के लिए सरकार ने खोल दिया है अपने खजाने का मुंह, जी हां एक बार फिर बुजुर्गों के लिए पेंशन शुरू कर दी गई है. यही नहीं पुरानी पेंशन की रकम को भी दो गुना कर दिया गया है.

वरिष्ठ नागरिकों के लिए सरकार ने खोल दिया है अपने खजाने का मुंह, जी हां एक बार फिर बुजुर्गों के लिए पेंशन शुरू कर दी गई है. यही नहीं पुरानी पेंशन की रकम को भी दो गुना कर दिया गया है.

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
Delhi Pension News Latest Updates

Pension News: सरकार की ओऱ से अपने कर्मचारियों के लिए कई तरह की योजनाएं चलाई जा रही हैं. यही नहीं कर्मचारियों को समय-समय पर महंगाई भत्ते के साथ-साथ बोनस और वेतन आयोग के मुताबिक सैलरी में बढ़ोतरी भी की जाती है. लेकिन इस बीच एक और बड़ी खबर सामने आई है. ये खबर बुजुर्गों के लिए है. जी हां वरिष्ठ नागरिकों को लेकर एक अच्छी खबर सामने आई है. राजधानी दिल्ली में सरकार ने बुजुर्गों की पेंशन दोबारा शुरू कर दी है. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला. 

दिल्ली में 5.30 लाख बुजुर्गों की शुरू हुई पेंशन

Advertisment

दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार की ओर से एक बड़ा फैसला लिया गया है. इसके तहत पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने एक बड़ी घोषणा की है. केजरीवाल ने सोमवार 25 नवंबर की सुबह बताया कि दिल्ली के साढ़े पांच लाख बुजुर्गों की पेंशन दोबारा शुरू की जा रही है. 

यह भी पढ़ें - Big News: PM Awas Yojana ग्रामीण की नई सूची जारी, ऐसे चेक करें अपना नाम

कितनी राशि हर महीने खाते में होगी जमा

आप संयोजक अरविंद केजरीवाल के मुताबिक 60 से 69 वर्ष के बुजु्र्गों की बंद की गई पेंशन को दोबारा शुरू किया जा रहा है. इसके तहत इन सभी वरिष्ठ नागरिकों के खाते में हर महीने में 2500 रुपए जमा किए जाएंगे. हालांकि ये राशि 70 वर्ष से अधिक उम्र वालों के लिए है. जबकि इससे कम उम्र वालों के खाते में 2000 रुपए प्रति माह जमा किए जाएंगे.

इस हिसाब से 60 से 69 वर्ष की आयु वाले बुजुर्गों के खाते में प्रति वर्ष 24000 रुपए दिए जाएंगे. जबकि 70 वर्ष से अधिक उम्र के बुजु्र्गों के खाते में 30000 रुपए सालाना जमा किए जाएंगे. 

80000 नए नाम किए गए शामिल

आप संयोजक की मानें तो इस योजना के तहत जहां कुछ पुराने बुजुर्गों की पेंशन शुरू की जा रही है वहीं इस योजना से अब 80 हजार नए वरिष्ठ नागरिकों को भी जोड़ा जा रहा है. उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत नाम जुड़वाने के लिए महज 24 घंटों में ही 10 हजार से ज्यादा आवेदन आ चुके हैं. 

यह भी पढे़ं - बुरी खबरः लाखों राशन कार्ड धारकों के सरकार ने काट दिए नाम, कहीं आपका नाम तो नहीं, जाने वजह

पेंशन राशि में भी दोगुना से ज्यादा इजाफा

खास बात यह है कि इस बार न सिर्फ पेंशन शुरू की जा रही है बल्कि आम आदमी पार्टी सरकार की ओर से पेंशन की राशि को भी दोगुना कर दिया गया है. पहले पेंशन के रूप में खातों में प्रति माह सिर्फ 1000 रुपए जमा किए जाते थे, वहीं अब इसे 2000 और 2500 रुपए कर दिया गया है. 

Senior Citizen Pension latest utility news today Delhi News utility news News Utility News Latest News utility breaking news Latest Utility Pension News Latest Utility News arvind kejriwal utility latest news atal pension yojana kya hai Delhi News Alert utility pension Delhi Pension Yojana aam aadmi party Atal Pension Yojana Latest News
Advertisment