Sanjeevani Yojana: मुफ्त इलाज के लिए दिल्ली के बुजुर्गों को करना होगा ये काम, जानें संजीवनी योजना के लिए कैसे करें Apply

दिल्ली के बुजुर्गों के लिए अरविंद केजरीवाल ने संजीवनी योजना लॉन्च की है. 60 साल से अधिक उम्र के बुजुर्गों को इस योजना का लाभ मिलेगा. जानिए योजना का रजिस्ट्रेशन प्रोसेस.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Delhi Government Sanjeevani Yojana know how to apply for the scheme

Arvind Kejriwal (File Pic)

Sanjeevani Yojana: मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना के बाद दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बड़ा ऐलान कर दिया है. अब उन्होंने संजीवनी योजना की घोषणा की है. इस योजना के तहत दिल्ली सरकार बुजुर्गों का मुफ्त में इलाज करवाएगी. आखिर इस योजना में कौन से बुजुर्ग शामिल होंगे और कैसे इस योजना का लाभ मिलेगा, आइये इस बारे में जानते हैं.  

Advertisment

Sanjeevani Yojana: दिल्ली सरकार की खास स्कीम

अगले साल यानी 2025 की शुरुआत में दिल्ली में विधानसभा चुनाव होंगे. फरवरी में होने वाले चुनाव से पहले सभी राजनीतिक दलों ने कमर कस ली है. दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के चीफ अरविंद केजरीवाल ने मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना के बाद एक और धाकड़ स्कीम लॉन्च की है. महिलाओं के बाद बुजुर्गों को साधने के लिए ये योजना कारगर है. 

Sanjeevani Yojana: योजना के लिए ऐसे होगा रजिस्ट्रेशन

दिल्ली सरकार की संजीवनी योजना के तहत, 60 साल से ऊपर के लोगों को फ्री इलाज की सुविधा दी जाएगी. अरविंद केजरीवाल ने बताया कि हमारी पार्टी के कार्यकर्ता घर-घर जाकर बुजुर्ग लोगों का रजिस्ट्रेशन करवाएंगे. केजरीवाल ने बताया कि अगर दोबारा वे सत्ता में लौटते हैं तो संजीवनी योजना को शुरू कर दिया जाएगा. आवेदन भी इसके लिए जल्द शुरू हो जाएंगे.

Sanjeevani Yojana: योजना के लिए क्या है पात्रता

खास बात है कि इस योजना के तहत 60 साल से ऊपर के सभी बुजुर्ग लोगों का मुफ्त इलाज होगा. इसके लिए अधिकतम उम्र की कोई लिमिट नहीं है. इसके अलावा, योजना के तहत इलाज को लेकर किसी तरह की कोई भी पात्रता नहीं है. इस योजना में कौन-कौन से प्राइवेट अस्पताल और कौन-कौन से सरकारी अस्पताल शामिल होंगे, इस बारे में कोई जानकारी नहीं है.

Sanjeevani Yojana arvind kejriwal
      
Advertisment