/newsnation/media/media_files/2026/01/21/free-gas-cylinder-2026-01-21-15-27-18.jpg)
Free Gas Cylinder In Holi: दिल्ली की राजनीति में एक अहम कदम उठाते हुए मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने महिलाओं से किया गया बड़ा चुनावी वादा पूरा कर दिया है. दिल्ली कैबिनेट ने आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) की महिलाओं को मुफ्त रसोई गैस सिलेंडर देने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. खास बात यह है कि सरकार अपने कार्यकाल का एक साल पूरा होने से पहले ही इस योजना को लागू करने जा रही है. मार्च में होली के अवसर पर पहली बार पात्र महिलाओं को इसका सीधा लाभ मिलेगा.
कैबिनेट की मुहर, त्योहारों पर मिलेगा फायदा
बुधवार को मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में इस अहम प्रस्ताव को हरी झंडी दी गई. फैसले के मुताबिक, दिल्ली सरकार होली और दीपावली जैसे बड़े त्योहारों पर ईडब्ल्यूएस परिवारों की महिलाओं को मुफ्त गैस सिलेंडर उपलब्ध कराएगी. इसके साथ ही, कम आय वर्ग के परिवारों को 500 रुपये में रसोई गैस सिलेंडर देने की भी व्यवस्था की जाएगी, जिससे महंगाई के बोझ से राहत मिल सके.
गरीब महिलाओं पर सरकार का फोकस
सूत्रों के अनुसार, राशन कार्ड धारक गरीब परिवारों की महिलाओं को इस योजना का लाभ दिया जाएगा. सरकार का उद्देश्य है कि त्योहारों के समय किसी भी गरीब परिवार को रसोई गैस की कमी का सामना न करना पड़े. इस योजना पर दिल्ली सरकार को करीब 300 करोड़ रुपये का खर्च आने का अनुमान है, लेकिन सरकार इसे सामाजिक कल्याण में एक जरूरी निवेश मान रही है.
पहले भी पूरे हुए हैं कई वादे
बीजेपी सरकार ने सत्ता में आने के बाद कई अहम चुनावी वादों को लागू करना शुरू कर दिया है. इनमें आयुष्मान भारत स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत पांच लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज शामिल है. इसके अलावा, गरीब और जरूरतमंद लोगों को सिर्फ पांच रुपये में भोजन उपलब्ध कराने के लिए अटल कैंटीन की शुरुआत की गई है. दिल्ली में कुल 100 अटल कैंटीन खोलने की योजना है, जिनमें से 50 से ज्यादा का उद्घाटन 25 दिसंबर को अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर किया जा चुका है.
अन्य राज्यों से मिलता-जुलता मॉडल
दिल्ली से पहले उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश जैसे राज्यों में महिलाओं को साल में दो मुफ्त गैस सिलेंडर देने की व्यवस्था लागू है. इसके अलावा प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत महिलाओं को गैस सिलेंडर पर सब्सिडी और अतिरिक्त रियायत भी मिलती है. कई योजनाओं में पहले सिलेंडर की पूरी राशि महिलाओं के बैंक खाते में वापस की जाती है, जिससे सीधा आर्थिक लाभ मिलता है.
महिलाओं को सशक्त बनाने की दिशा में कदम
दिल्ली सरकार का मानना है कि मुफ्त गैस सिलेंडर योजना से न सिर्फ महिलाओं की आर्थिक बचत होगी, बल्कि स्वच्छ ईंधन के इस्तेमाल को भी बढ़ावा मिलेगा. यह पहल महिलाओं के स्वास्थ्य, सम्मान और सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है.
यह भी पढ़ें - सोने-चांदी ने बनाया एक और नया रिकॉर्ड, वैश्विक तनावों के बीच लगातार बढ़ रही सुरक्षित निवेश की मांग
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us