/newsnation/media/media_files/2025/10/30/deen-dayal-lado-laxmi-yojana-2025-10-30-18-36-16.jpg)
हरियाणा सरकार की दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना के तहत पात्र महिलाओं को मिलने वाली 2,100 रूपए की पहली किस्त 1 नवंबर को लाभार्थियों के बैंक अकाउंट में सीधे भेजी जानी है. लेकिन यदि लाभार्थी महिलाओं को यह रकम अपने बैंक खातों में चाहिए, तो उन्हें सबसे पहले एक जरूरी काम जल्द निपटाना होगा. इस काम के लिए उन्हें किसी सरकारी कार्यालय नहीं जाना, बल्कि अपने मोबाइल फोन की मदद से वे इसे आसानी से कर सकती हैं.
इस काम को नहीं किया, तो नहीं मिलेगी किस्त
दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना की 2,100 रूपए की किस्त पाने के लिए लाभार्थियों को सबसे पहले अपने मोबाइल फोन की मदद से एक जरूरी काम निपटाना होगा. जो लाभार्थी इस काम को करने में विफल साबित होंगे, उनके बैंक खातों में यह रकम ट्रांसफर नहीं की जाएगी.
किस्त पाने के लिए करना है ये काम
सबसे पहले लाडो लक्ष्मी योजना के आवेदन फॉर्म को भर लें. इसके बाद मोबाइल ऐप पर अपडेट स्कीम बेनेफिट अमाउंट टैब पर क्लिक करें और जहां पूछा जाए कि आप स्वैच्छिक रूप से कितनी धनराशि अपने अकाउंट में हर महीने पाना चाहते हैं, वहां पर 2,100 रूपए भरकर सब्मिट कर दें.
ट्रैक एप्लिकेशन पर क्लिक करके आप अपने आवेदन का स्टेटस चेक कर सकते हैं. यदि यहां पर एप्लिकेशन स्टेटस के सामने कंप्लीटेड लिखा हो, तो आपका वो काम पूरा हो गया, जिसकी आपसे अपेक्षा थी. अब 1 नवंबर को दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना की धनराशि आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर हो जाएगी.
योजना के लिए पात्रता
आवेदनकर्ता की पारिवारिक कुल आय 1 लाख रूपए से कम हो. केवल वही महिलाएं अप्लाई करें, जिनकी आयु 23 वर्ष से ज्यादा है. आवेदनकर्ता महिला या उसका पति कम से कम 15 साल से हरियाणा का निवासी हो. यदि फार्म भरने में आवेदनकर्ता को कोई कठिनाई आ रही हो, तो वह हेल्पलाइन नंबर 01724880500 या 18001802231 पर संपर्क कर सकता है.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us