Free Ration Scheme update: 2025 में इन लोगों के राशन कार्ड हो सकते हैं कैंसिल, तुरंत करा लें यह काम

Free Ration Scheme update: अगर आप राशन कार्ड धारक हैं तो खबर पढ़कर आपको झटका लग सकता है क्योंकि सरकार ई-केवाईसी न कराने वाले लोगों के राशन कार्ड कैंसिल कर सकती है.

author-image
Sunder Singh
एडिट
New Update
Ration-Card-Yojana26

Ration-Card-Yojana26 Photograph: (NEWS NATION)

Free Ration Scheme update:  नया साल आने में सिर्फ 6 दिन ही शेष बचे हैं. ऐसे में सभी को नया साल यानि 2025 का इंतजार है. लेकिन कुछ लोगों को यह नया साल झटका भी देगा. क्योंकि सरकार फर्जीवाड़ा करने वालों के खिलाफ एक्शन मोड़ में आ गई है. अब ऐसे लोगों सुविधाओं को परमानेंट बंद करने का फैसला लिया गया है. आपको बता दें कि देश में लगभग 80 करोड़ लोग फ्री राशन का लाभ ले रहे हैं. लेकिन उनमें से करोडों लोग ऐसे हैं जो वास्तव में इसके हकदार हैं ही नहीं.. इनके चक्कर में जिन्हें वास्तव में फ्री राशन की जरूरत है. ऐसे लोगों को योजना के लाभ से वंचित रहना पड़ रहा है.. इसलिए सरकार ईकेवाईसी व अन्य माध्यमों से फर्जी राशन कार्ड धारकों को चिंहित कर रही है.  1 जनवरी 2025 को करोड़ों राशन कार्डों को रद्दी करना पड़ेगा.

Advertisment

 

10 रसोई संबंधी चीजें फ्री देने की घोषणा 
 

हाल ही में सरकार ने गेंहू, चना और चीन के साथ  10 रसोई संबंधी चीजें फ्री देने की घोषणा की थी.  लेकिन फर्जी राशन कार्डों की संख्या बढ़ती ही जा रही है.  जानकारी के मुताबिक गरीब अन्मूलन योजना सरकार की महत्वकांशी योजना है. जिसे कोरोनाकाल के दौरान शुरू किया गया था.  लेकिन अब योजना में फर्जीवाड़े की बू आने लगी है.  जिसके चलते सरकार कई माध्यमों से फर्जी राशन कार्डों को चिंहित कर रही है. साथ ही बहुत जल्द इन पर कार्रवाई भी की जाएगी. ताकि संबंधित लोगों पर कार्रवाई हो सके.. 

ऐसे कार्ड होंगे रद्द

आपको बता दें कि वर्तमान में देश के अंदर 80 करोड़ लोग फ्री राशन योजना का लाभ ले रहे हैं. लेकिन इनमें करोड़ों लोग ऐसे भी जो अपात्र होते हुए भी योजना का लाभ ले रहे हैं. जानकारी के मुताबिक एक रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि देश में करोड़ों लोग तो ऐसे हैं जो टैक्सपेयर्स होने के बावजूद भी फ्री राशन योजना का लाभ ले रहे हैं. साथ चार पहिया वाहन से फ्री का गेंहू लेने आते हैं. ऐसे ही राशन कार्ड धारकों को चिंहित करने का काम किया जा रहा है. ताकि योजना से फर्जीवाड़ा खत्म किया जा सके.साथ ही ऐसे लोगों को योजाना का लाभ मिल सके, जिनके लिए वास्तव में योजना का संचालन किया गया  था. 

ईकेवाईसी कराना भी जरूरी 

आपको बता दें कि सरकार ने अब सभी राशन कार्ड धारकों को ई-केवाईसी करवाने के निर्देश जारी किये हैं.  इसके लिए पहले तारीख 30 जून तय की गई थी. लेकिन अब इस तारीख को बढ़ाकर 30 सितंबर कर दिया गया है.  अगर 30 सितंबर तक भी राशन कार्ड धारकों ने ईकेवाईसी नहीं कराई तो ऐसे कार्डों को भी रद्द करने की तैयारी की जा रही है. इसलिए समय रहते सभी लाभार्थी राशन कार्ड की ईकेवाईसी जरूर करा लें. अन्यथा योजना से वंचित किये जा सकते हैं. 

 

Free Ration Card news Free Ration Distribution Punjab Free Ration Scheme free ration Government Scheme utility hindi news
      
Advertisment