/newsnation/media/media_files/2025/01/16/vgtqRiNwF6aCjKGEgZal.jpg)
DDA Housing Scheme 2025: हर किसी का सपना होता है कि उसका अपना घर हो. अपने आशियाने के लिए इंसान हर संभव कोशिश भी करता है. लेकिन महंगाई के इस दौर में घर लेना बहुत मुश्किल माना जाता है. खास तौर पर मेट्रो सिटी दिल्ली में तो प्रॉपर्टी के रेट आसमान छू रहे हैं. ऐसे में लोगों के सपने के पूरा करने के लिए सरकार की ओर से खास स्कीम चलाई जा रही है. डीडीए हाउसिंग स्कीम के तहत लोगों को सस्ते घर मुहैया करवाए जा रहे हैं. इसी कड़ी में अब आप महज 8 लाख रुपए में भी दिल्ली में घर खरीद सकते हैं. आइए जानते हैं कैसे.
दिल्ली में खरीदें सस्ता घर
दिल्ली में सस्ता घर खरीदने का मौका मिल रहा है. इसके लिए आपको डीडीए हाउसिंग स्कीम के तहत आवेदन करना होगा. दरअसल 15 जनवरी से इस योजना के तहत घरों की बुकिंग शुरू हो चुकी है. इस दौरान घरों की कीमत पर 25 प्रतिशत की छूट भी दी जा रही है.
यह भी पढ़ें - Sukanya Samriddhi Yojana: उत्तराखंड की बेटियों को मिलेगी खुशहाली और वित्तीय सुरक्षा
तीन तरह के घर उपलब्ध
डीडीए हाउसिंग स्कीम के तहत तीन तरह के घर उलब्ध हैं. इसमें श्रमिक आवास योजना, सबका घर आवास योजना और स्पेशल हाउसिंग स्कीम के तहत फ्लैट्स लॉन्च किए गए हैं. पहली योजना यानी श्रमिक आवास योजना में पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर घरों का आवंटन किया जा रहा है.
वहीं स्पेशल हाउंसिंग स्कीम के तहत ई-ऑक्शन के माध्यम से घर दिए जाएंगे. इन योजनाओं में ईडब्ल्यूएस से HIG तक के फ्लैट्स दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में मिल रहे हैं.
यह भी पढे़ं - PM मोदी ने सौंपी मकान की चाबी, अपना घर पाकर खिल उठे जरूरतमंदों के चेहरे...देखें तस्वीरें
किस योजना में कैसे लें घर
तीन योजनाओं जैसे श्रमिक आवास योजना, सबका घर हाउसिंग स्कीम 2025 और स्पेशल हाउसिंग स्कीम के तहत अलग-अलग घर की बुकिंग की जा सकती है. श्रमिक आवास की बात की जाए तो इसके तहत डीडीए दिल्ली बिल्डिंग एंड अदर कंस्ट्रक्शन वर्कर्स वेल्फेयर बोर्ड के रजिस्टर्ड बिल्डिंग एंड कंस्ट्रक्शन वर्कर्स को 25 फीसदी की छूट दे रहा है. यही नहीं इसमें पीएम विश्वकर्मा के लाभार्थी भी फायदा ले सकते हैं. इस स्कीम की अंतिम तिथि 31 मार्च है.
/newsnation/media/media_files/2025/01/16/0uFujtyJFUAeNxsQ1X7C.jpg)
8 लाख में मिल जाएंगे घर
इस स्कीम के तहत बुकिंग के लिे 2500 रुपए, बुकिंग फीस 50 हजार रुपए देना जरूरी है. आपको इस स्कीम में जो घर दिए जाएंगे वह नरेला पॉकेट 3,4,5,6 सेक्टर जी2 में दिए जाएंगे. कुल 700 ईडब्ल्यूएस फ्लैट्स उपलब्ध हैं. डिस्काउंट के बाद आपके 8 लाख 65 हजार से 8 लाख 80 हजार रुपए में ये घर मिल जाएंगे.
यह भी पढे़ं - DDA Housing Scheme: दिल्ली में सिर्फ 39 लाख में खरीद लो प्रीमियम फ्लैट, सरकार दे रही मौका, शुरू हुआ रजिस्ट्रेशन
कहां करें बुकिंग
तीनों योजनाओं के लिए बुकिंग करने के इच्छुक लोगों को डीडीए की आधिरकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. इसका पता है https://dda.gov.in/ यहां जाकर ऑनलाइन कहीं से भी फ्लैट की स्कीम के मुताबिक बुकिंग की जा सकती है. इसके अलावा इस योजना की जानकारी के लिए एक टोल फ्री नंबर भी उपलब्ध है. 18000110332 पर जाकर आप संपर्क भी कर सकते हैं.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us