DDA ने ग्राहकों को दिया महाऑफर, अब आम आदमी भी बन जाएंगे घर के मालिक

DDA Housing Scheme: अपने घर का सपना सभी देखते हैं लेकिन कुछ ही लोग इसे पूरा कर पाते हैं. जबकि कुछ लोगों की पूरी जिंदगी इसे पूरा करने में निकल जाती है. अब डीडीए ने ये बीड़ा उठाया है.

author-image
Sunder Singh
एडिट
New Update
DDA-Flats-1

DDA Housing Scheme: हर किसी की सपना होता है कि उसका खुद का घर देश की राजधानी दिल्ली में हो. लेकिन प्रॅापर्टी की आसमान छूती महंगाई लोगों का यह सपना पलभर में चूर कर देती है. यदि आप भी दिल्ली में घर बनाना चाहते हैं तो आपके लिए महाऑफर है. क्योंकि दिल्ली विकास प्राधीकरण ने दिल्ली में सस्ते घरों की सेल शुरू की हुई है. जिसमें आप सिर्फ 11 लाख रुपए का फ्लैट खरीद सकते हैं. यही नहीं ये फ्लैट्स दिल्ली की प्राइम लोकेशन पर हैं.  आपको बता दें कि डीडीए ने लगभग 3400 घरों के लिए बुकिंग  11 सितंबर को ही शुरू कर दी थी. लेकिन जानकारी के अभाव में लोग स्कीम का लाभ नहीं ले पा रहे हैं. आपको  बता दें कि प्लैट्स की बुकिंग मार्च 2025 तक की जा सकती है..

Advertisment

31 मार्च तक चलेगी योजना

आपको बता दें कि सस्ता घर स्कीम के तहत बुकिंग 11 सितंबर को शुरू हो जाएगी. साथ ही 31 मार्च 2025 तक चलेगी. दिल्ली विकास प्राधिकरण यानी डीडीए की इस हाउसिंग स्कीम में पहले आओ पहले पाओ योजना के तहत फ्लैट बुकिंग के लिए रखे गए हैं. लोकेशन की बात करें तो रामगढ़ कॉलोनी, लोकनायक पुरम, रोहिणी सरसपुर और नरेला में करीब 34000 एलआईजी और ईडब्ल्यूएस फ्लैट बुकिंग के लिए हैं. इनकी शुरुआती कीमत 11.54 लाख रुपये है. साथ ही बड़े फ्लैट्स की शुरुआती कीमत 29 लाख रुपए रखी गई है.  ये फ्लैट्स की संख्या 5400 है. 

ये है बुकिंग अमाउंट

जानकारी के मुताबिक EWS फ़्लैट्स की बुकिंग के लिए 50 हजार रुपये निर्धारित की गई है. वहीं LIG फ़्लैट्स के लिए बुकिंग अमाउंट 1 लाख रुपए रखा गया है. MIG फ़्लैट्स के लिए बुकिंग अमाउंट 4 लाख रुपये है. HIG फ़्लैट्स के लिए बुकिंग अमाउंट 10 हजार रुपये तय किया गया है. इन सभी फ्लैट्स की रजिस्ट्रेशन फीस 2,500 रुपये है. जानकारी के मुताबिक रजिस्ट्रेशन अमाउंट और बुकिंग अमाउंट दोनों ही नॉन-रिफ़ंडेबल हैं. यानि रजिस्ट्रेशन फीस और बुकिंग अमाउंट अगर आपने चुका दिया तो आपको फ्लैट खरीदना होगा.

 

DDA
      
Advertisment