DDA Flats: खुद का घर खरीदना हर किसी का सपना होता है. आप अगर दिल्ली में अपना खुद का आशियाना बनाने का सपना देख रहे हैं तो ये खबर आपके लिए ही है. दिल्ली विकास प्राधिकरण यानी डीडीए एक स्पेशल हाउसिंग स्कील लॉन्च कर रहा है. लंबे वक्त से लोगों को इस स्कीम का इंतजार था.
लोगों को लगता है कि दिल्ली में घर खरीदना लोहे के चने चबाने जैसा है. दिल्ली में घर खरीदना बहुत ज्यादा महंगा है. हालांकि, जो लोग दिल्ली में घर खरीदने के बारे में सोच रहे हैं, उनके लिए ये मौका है. इस स्कीम में कौन-कौन आवेदन कर सकता है और इसके लिए कोई शर्तें हैं क्या. आइये आपको बताते हैं इस बारे में सब कुछ
किन जगहों पर मिलेंगे फ्लैट?
डीडीए वसंतकुंज, द्वारका सेक्टर 19बी और जसोला में कुल 39 एचआईजी फ्लैट ऑफर कर रहा है. मिडिल क्लास वालों के लिए जहांगीरपुरी, द्वारका, पीतमपुरा और नंद नगरी में 48 MIG फ्लैट उपलब्ध हैं. लोअर इनकम वाले लोगों लोगों के लिए रोहिणी में 22 एलआईजी फ्लैट्स, ईएचएस कैटिगिरी में नसीरपुर और द्वारका में 66 फ्लैट उपलब्ध हैं. SFS कैटेगरी-II के तहत रोहिणी सेक्टर 18 और शालीमार बाग में सिर्फ 2 फ्लैट उपलब्ध होंगे.
क्या है फ्लैट्स की कीमत
फ्लैट्स की कीमत हर वर्ग के लोगों के बजट के हिसाब से तय की गई है. जैसे- HIG की कीमत 1.64 करोड़ रुपये से शुरू होकर 2.54 करोड़ रुपये तक जाएगी. MIG कैटेगरी के फ्लैट्स की कीमत 60 लाख रुपये से 1.5 करोड़ रुपये के बीच होगी. LIG वाले फ्लैट्स की कीमत 39 लाख रुपये से 54 लाख रुपये तक होगी. SFS श्रेणी-II के फ्लैट्स की कीमत 90 लाख से 1.07 करोड़ रुपये के बीच होगी. EHS कैटेगरी के फ्लैट सिर्फ और सिर्फ 38.7 लाख रुपये में उपलब्ध होंगे.
कैसे करें अप्लाई और कौन-कौन कर सकता है अप्लाई
डीडीए के फ्लैट्स में अप्लाई करने के लिए जरूरी है कि आप भारत के नागरिक हों. आपकी उम्र 18 सालसे कम नहीं होनी चाहिए. आप अगर ईडब्लूएस कैटेगिरी के फ्लैट के लिए आवेदन कर रहे हैं तो आपके परिवार की सालाना इनकम 10 लाख रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए.
अन्य कैटिगिरी वाले लोगों के लिए इनकम स्लैब वाला नियम नहीं है. योजना में आवेदन करने के लिए पैन कार्ड आवश्यक है. आपके परिवार के किसी भी सदस्य के नाम पर दिल्ली के शहरी इलाके में 67 वर्गमीटर से बड़ा घर नहीं होना चाहिए. अगर आप इन सभी नियमों पर खरे उतरते हैं तो ऑनलाइन पोर्टल की मदद से आप अप्लाई कर सकते हैं.