DDA Flats: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अपना घर कौन नहीं चाहता है. लेकिन प्रॉपर्टी की बढ़ती कीमतों के चलते लोगों के लिए एक सपना बन कर रह गया है. ऐसे ही लोगों के सपने को पूरा करने के लिए दिल्ली विकास प्राधिकरण की ओर से सस्ते घर उपलब्ध कराए जा रहे हैं. इन घरों को आप सिर्फ 10 लाख रुपए में ही खरीद सकते हैं. जी हां शायद सुनकर आपको यकीन नहीं हो रहा होगा, लेकिन ये सही है. डीडीए की सस्ता घर योजना के तहत सस्ते घर दिए जा रहे हैं. ये घर नरेला, सिसरपुर और लोकनायक पुरम में दिए जा रहे हैं. बता दें कि इन घरों को खरीदने के लिए आपको सीमित समय बचा है. आइए जानते हैं क्या है स्कीम और कैसे खरीद सकते हैं सस्ता घर और कितना बचा है वक्त.
क्या है सस्ता घर योजना
दिल्ली सरकार ने दिल्ली विकास प्राधिकरण की ओर से अपनी 2025 की एक सस्ता घर योजना लॉन्च की है. इस योजना के तहत EWS, LIG, MIG और HIG कैटेगरी में घर मुहैया करवाए जा रहे हैं. सरकार की ओर से कुल 67000 फ्लैट्स लॉन्च किए गए हैं, लेकिन इनमें 7500 फ्लैट सिर्फ ईडब्ल्यूएस श्रेणी के तहत हैं. ऐसे में आप भी इन घरों को कम कीमत पर खरीद सकते हैं.
10 लाख से शुरू हो रही कीमत
सस्ता योजना के तहत सबसे कीमत वाले ईडब्ल्यूएस श्रेणी वाले घर सिर्फ 10 लाख रुपए में मिल रहे हैं. यही नहीं इस घरों को खरीदने के लिए आपके पास सिर्फ 50000 रुपए का डाउन पेमेंट होना चाहिए. बाकी कीमत आप आसान किश्तों में चुका सकते हैं. इन किश्तों के लिए बैंक की ओर से होम लोन भी सस्ती दरों पर दिया जा रहा है.
कब तक कर सकते हैं आवेदन
इन घरों को खरीदने का मन बना रहे हैं तो आपके पास 27 अगस्त 2025 तक का वक्त बचा है. क्योंकि इस दिन तक ही आप इस स्कीम के तहत आवेदन कर सकते हैं. सरकार की ओर से ये योजना 27 मई को शुरू कर दी गई थी. योजना के तहत पहले आओ पहले पाओ नियम को लागू किया गया है. ऐसे में हो सकता है कि 27 अगस्त तक घर बचे ही न. इसलिए आप भी घर लेना चाहते हैं जल्द से जल्द बुकिंग करवा लें. क्योंकि फिर ये मौका चूक जाएंगे.
ये लोग खरीद सकते हैं सस्ता घर
सस्ता घर खरीदने के लिए लाभार्थी की वार्षिक आय 10 लाख रुपए से कम होना चाहिए. इसके साथ ही भारत का नागरिक होना और उसकी उम्र कम से कम 18 वर्ष होना जरूरी है. खास बात यह है कि इन फ्लैट को लेने के लिए दिल्ली का ही नागरिक होना जरूरी नहीं है. देश के किसी भी इलाके के लोग इन्हें खरीद सकते हैं. हालांकि सरकार ने दिव्यांगो, महिलाओं और पूर्व सैनिक और स्ट्रीट वैंडर्स को प्राथमिकता दी है. इसके साथ ही ऑटो चालक और आरक्षित वर्ग भी इस योजना के तहत प्राथमिकता से घर बुक करवा सकते हैं.
यह भी पढ़ें - PM Kisan 20th installment Date: पीएम किसान योजना की 20वीं किस्त से पहले सरकार की बड़ी चेतावनी!