DDA Flats Booking: दिल्ली में 10 रुपए का घर खरीदने के लिए बचे हैं सिर्फ इतने दिन, सरकार ने बता दी आखिरी तारीख

DDA Flats Booking: राष्ट्रीय राजधानी में हर वर्ष बड़ी संख्या में लोग पढ़ाई या फिर काम-काज के लिए आते हैं. इन लोगों को दिल्ली में ऊंची कीमत पर किराए के घरों में रहना पड़ता है.

DDA Flats Booking: राष्ट्रीय राजधानी में हर वर्ष बड़ी संख्या में लोग पढ़ाई या फिर काम-काज के लिए आते हैं. इन लोगों को दिल्ली में ऊंची कीमत पर किराए के घरों में रहना पड़ता है.

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
DDA Flats Booking Last Date

DDA Flats Booking: राष्ट्रीय राजधानी में हर वर्ष बड़ी संख्या में लोग पढ़ाई या फिर काम-काज के लिए आते हैं. इन लोगों को दिल्ली में ऊंची कीमत पर किराए के घरों में रहना पड़ता है. कई बार तो जल्दी-जल्दी मकान भी बदलने पड़ते हैं. ऐसे में लोगों के लिए ये सबसे बड़ी समस्या हो जाती है. लेकिन धन के अभाव में लोग इस दिक्कत के साथ ही रहने को मजबूर रहते हैं. लेकिन ऐसे ही लोगों की परेशानी दूर करने और उनके अपने घर के सपने को पूरा करने के लिए दिल्ली सरकार की ओर से सस्ता घर आवास योजना 2025 चलाई जा रही है. इस योजना के तहत लोगों को महज 10 लाख रुपए में अपना घर खरीदने का मौका मिल रहा है. 

क्या है दिल्ली की सस्ता घर आवास योजना

Advertisment

दिल्ली सरकार की ओर से सस्ता घर आवास योजना के तहत अलग-अलग श्रेणियों और इलाकों में घर उपलब्ध कराए जा रहे हैं. इन घरों पर सरकार की ओर से 25 फीसदी तक का डिस्काउंट भी दिया जा रहा है. यही वजह है कि ये घर 10 लाख रुपए से सवा करोड़ रुपए तक की कीमत में उपलब्ध हैं. इच्छुक लोग अपने-अपने बजट और पंसद के मुताबिक ये घर खरीद सकते हैं. 

कहां-कहां मिल रहे हैं घर

दिल्ली सरकार की ओर से चलाई जा रही है सस्ता घर आवास योजना के तहत तीन अलग-अलग इलाकों में EWS, LIG और HIG फ्लैट उपलब्ध कराए जा रहे हैं. इनमें नरेला, सिरसपुर और लोकनायकपुरम प्रमुख रूप से शामिल हैं. सरकार की ओर से इन घरों पर 10 से 25 फीसदी तक की छूट दी जा रही है. 

बस इस तारीख तक ही कर सकते हैं बुकिंग

खास बात यह है कि दिल्ली सरकार की ओर से फ्लैट बिक्री को लेकर बुकिंग शुरू हो चुकी है. इसकी शुरुआत में ही बड़ी संख्या में लोगों ने रुचि दिखाई और ये घर तेजी से बुक होना भी शुरू हो गए हैं. हालांकि सरकार की ओर से बुकिंग की अंतिम तारीख भी तय की गई है. इसके मुताबिक लोग 26 अगस्त 2025 तक इन तीनों इलाकों के फ्लैट को बुक कर सकते हैं. लेकिन सरकार ने इसके साथ एक शर्त और रखी है. ये शर्त है पहले आओ और पहले पाओ. ऐसे में माना जा रहा है कि सरकार की ओर से तय की गई 26 अगस्त से पहले ही तीनों इलाकों को फ्लैट बुक हो सकते हैं. 

ऐसे में जरूरी है कि आप समय गंवाए बिना ही घर लेने का प्लान कर रहे हैं तो तुरंत अपनी बुकिंग कराएं. बुकिंग के लिए आपको क्या करना होगा. किन दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी. इसके लिए आपको डीडीए की आधिकारिक वेबसाइट http://dda.gov.in/hi/housing/housing-scheme  पर जाना होगा. यहां आपके सभी सवालों का जवाब मिल जाएगा. 

यह भी पढ़ें - खुल गया सोनम का 'वो वाला राज', शादी के साथ हनीमून का सच भी आया सामने

utility news in hindi Utility News Latest Utility News dda flats scheme DDA flats in Delhi dda flats latest news dda flats booking date DDA flats cheaper dda flats in delhi
Advertisment