/newsnation/media/media_files/2024/12/23/6ZOL0t7BXPpaZvNyOdaG.jpg)
DA New Rates Table Photograph: (DA New Rates Table)
DA New Rates Table 2024: केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए बड़ी खबर सामने आई है. क्योंकि महंगाई भत्ता (Dearness Allowance, DA) दोनों (केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों) के लिए आय का एक महत्वपूर्ण आय का स्रोत है. यह एक महंगाई भत्ता है, जो महंगाई के नकारात्म प्रभाव को कम करने के लिए हर छठे महीने संशोधित किया जाता है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि केंद्र सरकार की तरफ से जनवरी 2024 से महंगाई भत्ते में 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है, जिसके बाद यह बढ़कर 50 प्रतिशत हो गया है. डीए में हुई इस बढ़ोतरी के बाद कर्मचारियों और पेंशनर्स के वेतन और पेंशन में बड़ा बदलाव देखने को मिलेंगे.
DA New Rates Table 2024
डीए में बढ़ोतरी के बाद केंद्रीय कर्मचारियों के वेतन में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा. उदाहरण के तौर पर देखा जाए तो अगर किसी कर्मचारी का मूल वेतन 45,700 रुपए तो 46 प्रतिशत डीए के अनुसार उसकी जेब में 21, 022 रुपए आते हैं. अब चूंकि डीए बढ़कर 50 प्रतिशत हो गया है तो उसके हिसाब से यह बढ़कर 22,850 रुपए हो गया है. इससे कुल पगार में 1828 रुपए की वृद्धि होगी. इसके अलावा दूसरों भत्तों जैसे एचआरए, सीईए और टीए में भी 25 प्रतिशत की बढ़ोतरी होती है. उदाहरण के रूप में देखा जाए तो सीईए यानी चिल्ड्रन एजुकेशन अलाउंस में अब 2812.50 रुपए प्रति माह से बढ़कर 3516.60 हो जाएगा.
महंगाई भत्ते में वृद्धि के कारण अन्य भत्तों पर प्रभाव
- HRA (हाउस रेंट अलाउंस): यह भत्ता अब 25% तक बढ़ जाएगा.
- CEA (चिल्ड्रन एजुकेशन अलाउंस): इस अलाउंस में भी 25 प्रतिशत की बढ़ोतरी होगी.
- स्पेशल अलाउंस फॉर चाइल्ड केयर: महिलाओं के लिए विशेष चाइल्ड केयर अलाउंस भी बढ़ा दिया जाएगा.
- होस्टल सब्सिडी: यह सब्सिडी भी 25% तक बढ़ जाएगी.