Cylclone Alert: देशभर के कई राज्यों में इन दिनों डर का माहौल है. इस डर के पीछे सबसे बड़ी वजह है आने वाला चक्रवाती तूफान. इस तूफान को लेकर पहले ही मौसम विभाग की ओर से चेतावनी जारी की जा चुकी है. दरअसल बंगाल की खाड़ी में बन रहे निम्न दबाव के बाद पश्चिमी विक्षोभ ने तूफान को जबरदस्त रफ्तार दे दी है. माना जा रहा है कि कई इलाकों में ये तूफान 100 किलोमीटर से भी तेज रफ्तार के साथ दस्तक दे सकता है. यही कारण है कि तूफान के चलते देश के कई राज्यों में भारी और बहुत भारी बारिश की संभावना बन गई गई है.
तबाही मचा सकता है तूफान
मौसम विभाग के विशेषज्ञों की मानें तो बंगाल की खाड़ी में बना विक्षोभ एक तूफान का रूप ले चुका है. हालांकि मानसून अब विदाई लेने वाला है, लेकिन इस तूफान की वजह से कई राज्यों में इसका रौद्र रूप देखने को मिल सकता है. कई इलाकों में भारी बारिश और तेज हवाएं भारी तबाही मचा सकती हैं.
यह भी पढ़ें - मोदी सरकार ने दिवाली से पहले दे दिया बड़ा तोहफा, अब इन लोगों को भी मिलेगा पीएम आवास योजना का लाभ, दौड़ी खुशी की लहर
इन राज्यों में दिख सकता असर
आईएमडी के मुताबिक बंगाल की खाड़ी में उठे तूफान के चलते देश के कई राज्यों में सीधा असर देखनो को मिल सकता है. इसमें ओडिशा से लेकर आंध्र प्रदेश और कर्नाटक के तटीय इलाके प्रमुख रूप से शामिल हैं. इसके अलावा बिहार, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र के साथ-साथ गोवा एवं कोंकण इलाके में भी तूफान तबाही मचा सकता है.
पूर्वोत्तर राज्यों में रेड अलर्ट
देशे के पूर्वोत्तर इलाकों में मौसम विभाग की ओर से रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है. इसके तहत लोगों को घरों से जब तक जरूरी काम न हो बाहर न निकलने की सलाह दी गई है. असम, मेघालय, मिजोरम और मणिपुर में भी जोरदार बारिश का अलर्ट है. दरअसल भारी बारिश की चेतावनी के चलते मछुआरों को भी समुद्र तट के नजदीक न जाने की सलाह दी गई है.
इसके साथ ही सरकार औऱ प्रशासन दोनों ही अलर्ट मोड पर आ गए हैं. एनडीआरएफ के साथ-साथ एसडीआरएफ की टीमें भी मैदान में हैं. कई टीमों के संवेदनशील इलाकों में तैनात कर दिया गया है.
यह भी पढ़ें - खुशखबरी: दिन निकलते ही किसानों की आई मौज, 6000 के स्थान पर 10000 रुपए देने की तैयारी!