/newsnation/media/media_files/2024/12/16/RX5JBIEEq68sNWQl4rCS.jpg)
UP वालों के लिए बुरी खबर! 50 लाख राशन कार्ड होंगे कैंसिल, फ्री राशन पर मंडराया खतरा
Free Ration Scheme: देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में सरकार लाखों लोगों को फ्री राशन स्कीम के तहत मुफ्त का राशन दे रही है. सरकार की तरफ यह योजना गरीब व जरूरतमंद लोगों के लिए शुरू की गई है, जिसके तहत लाखों परिवारों को मुफ्त का खाद्दान उपलब्ध कराया जा रहा है. लेकिन हाल ही में आई एक खबर ने लोगों को चिंता में डाल दिया है. दरअसल, सरकार ने ऐसे लगभग 50 लाख राशन कार्ड धारकों की लिस्ट बनाई है, जिन्होंने अभी तक ईकेवाईसी नहीं कराया है. माना जा रहा है कि अगर ये लोग समय रहते ईकेवाईसी प्रक्रिया को पूरा नहीं करते हैं तो उनके राशन कार्डों को कैंसिल किया जा सकता है, जिससे उनको फ्री राशन योजना का लाभ नहीं मिल पाएगा.
खतरे में लाखों राशन कार्ड धारक
एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद में 50 लाख से ज्यादा राशन कार्ड धारक हैं, जिनमें से 10.58 लाख लोगों ने अभी तक ईकेवाईसी प्रक्रिया पूरी नहीं की है. क्योंकि सरकार ने राशन कार्ड धारकों के लिए ईकेवाईसी प्रक्रिया पूरा करने की एक डेड लाइन निर्धारित की है. ऐसे में अगर ये राशन कार्ड होल्डर्स ईकेवाईसी पूरा नहीं कराते तो सरकार उनका राशन कार्ड रद्द कर सकती है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यूपी में अंत्योदय राशन कार्ड धारकों की संख्या में बड़ा इजाफा हुआ है. उत्तर प्रदेश में करोड़ों की संख्या में लोग अंत्योदय योजना के तहत मुफ्त का राशन पा रहे हैं. इस क्रम यह संख्या पूरे देश में बढ़कर अब 80 करोड़ से ज्यादा हो गई है. क्योंकि सरकार के अपात्र लोगों को द्वारा फ्री का राशन लिए जाने की शिकायते मिली हैं. इसलिए सरकार ने योजना में पारदर्शिता लाने के लिए राशन कार्ड धारकों को ईकेवाईसी कराने के निर्देश दिए हैं.
गरीब और जरूरतमंद लोगों के लिए योजनाएं
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि केंद्र और राज्य सरकारें अपने नागरिकों के लिए गाहे-बगाहे कल्याणकारी योजनाएं चलाती हैं. इन योजनाओं के माध्यम से सरकार देश के गरीब और जरूरतमंद लोगों को कल्याण करती हैं. कुछ योजनाओं को तहत लोगों को आर्थिक सहायता भी प्रदान की जाती है.