Advertisment

Credit Card: अब क्रेडिट कार्ड धारकों की आई मौज, RBI ने दी मनचाहा कार्ड चुनने की आजादी, मिलेंगे अहम फायदे

Credit Card Update: क्रेडिट कार्ड आज हर व्यक्ति की जरूरत बन चुका है. क्योंकि यदि क्रेडिट कार्ड जेब में है तो किसी के सामने हाथ फैलाने की जरूरत नहीं होती है. लेकिन कई बार क्रेडिट कार्ड व्यक्ति को बोझ लगने लगता था.

author-image
Sunder Singh
New Update
Credit-Card 6
Advertisment

Credit Card Update: क्रेडिट कार्ड आज हर व्यक्ति की जरूरत बन चुका है. क्योंकि यदि क्रेडिट कार्ड जेब में है तो किसी के सामने हाथ फैलाने की जरूरत नहीं होती है.  लेकिन कई बार क्रेडिट कार्ड व्यक्ति को बोझ लगने लगता था. क्योंकि कई बार ग्राहक कार्ड नेटवर्क वीज़ा यूज करना चाहता था, लेकिन उसे रुपे कार्ड थमा दिया जाता था. लेकिन आज से यानि 6 सितंबर से आपको एक ही नेटवर्क में रहने की कोई जरूरत नहीं होगी. क्योंकि अब आप मोबाइल नंबर की तरह कार्ड नेटवर्क को भी पोर्ट करा सकेंगे. यानि यदि आपका कार्ड विजा है या मास्टर है तो उसे रिन्युअल कराते समय अपनी पसंद के नेटवर्क में जा सकेंगे. यह सुविधा आज से शुरू कर दी गई है...

यह भी पढ़ें : Govt Yojna : अब इन करोड़ों महिलाओं की होगी चांदी, खाते में क्रेडिट होंगे 10,000 रुपए, इस दिन से शुरू होंगे आवेदन

होगा ये फायदा

दरअसल, अभी तक जिस भी नेटवर्क का आपको कार्ड मिलता था. उसे ही आपको यूज करना होता था. कई बार ग्राहक को लगता है कि इस नेटवर्क में उसे ज्यादा फायदा मिलेगा तो उसके लिए उसे दूसरा क्रेडिट कार्ड लेना होता था. लेकिन इसकी जरूरत नहीं होगी. क्योंकि भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा ग्राहक अनुभव को बेहतर बनाने के ग्राहको को नेटवर्क चेंज करने की आजादी प्रदान की है. ग्राहक 6 सितंबर से यानि आज से सुविधा का लाभ ले  सकेंगे.   इससे पहले बैंक और गैर-बैंकिंग कार्ड जारीकर्ता क्रेडिट कार्ड के लिए एक ही कार्ड नेटवर्क के साथ साझेदारी करते थे, जिससे ग्राहकों के पास अपने पसंदीदा कार्ड नेटवर्क को चुनने के विकल्प सीमित हो जाते थे.

ले सकते हैं मनचाहा कार्ड

6 मार्च के एक आदेश में RBI ने कार्ड जारीकर्ताओं और नेटवर्क के बीच विशेष व्यवस्था को प्रतिबंधित करने वाले नियम लागू किए. जिसके तहत रिजर्व बैंक का ये नया आदेश आपको मनचाहा कार्ड नेटवर्क चुनने की आजादी देता है.  RBI ने अपने परिपत्र में इस बात पर जोर दिया कि कार्ड जारीकर्ताओं को पात्र ग्राहकों को नया कार्ड प्राप्त करते समय या उसके बाद किसी भी समय अपना पसंदीदा कार्ड नेटवर्क चुनने का विकल्प देना अनिवार्य है. क्योंकि ग्राहक को जबरन किसी एक नेटवर्क में नहीं बांधा जा सकता है. इसलिए मोबाइल कंपनी की तर्ज पर उसे क्रेडिट कार्ड चुनने की भी आजादी होना आवश्यक है. 

 

latest utility news today utility Latest Utility light utility helicopter Latest Utility News New Rule for Debit Cardutility news matlab ki baatutility news
Advertisment
Advertisment
Advertisment