अभी-अभी इस दिग्गज नेता के निधन से पसरा सन्नाटा, देश में दौड़ी शोक की लहर

देश के कद्दावर नेता के अचानक निधन से हर तरफ शोक की लहर है. कई बड़े नेताओं की ओर से शोक व्यक्त किया गया है. वहीं हर तरफ सन्नाटा पसरा हुआ है.

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
Congress Leader Bharat Singh Passes Away

Bad News: साल 2024 खत्म होने को है. अंतिम महीना यानी दिसंबर जैसे-जैसे बीत रहा है इस साल का अंत भी हो रहा है. लेकिन साल जाते-जाते अपने पीछे कई बड़े जख्म भी छोड़ जाता है.  कुछ ऐसा ही जख्म एक दिग्गज नेता के निधन से भी मिला है. जी हां मध्य प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री ने दुनिया को अलविदा कह दिया है. उनके निधन से देशभऱ में शोक की लहर दौड़ गई है. भरत सिंह के 80 की उम्र में अपनी अंतिम सांस ली. बताया जा रहा है कि बीते कुछ वक्त से वह स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों से घिरे हुए थे. 

Advertisment

हर तरफ पसरा सन्नाटा

कांग्रेस के कद्दावर नेताओं में भारत सिंह की गितनी होती थी. उन्होंने लंबे वक्त राजनीतिक पारी खेली और मध्य प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री भी रहे. उनके निधन से हर तरफ सन्नाटा पसर गया है. भारत सिंह ने प्रदेश के पूर्व सीएम अर्जुन सिंह के नेतृत्व में प्रदेश के विकास में अपनी अहम भूमिका निभाई. 

7 को होगा अंतिम संस्कार

भारत सिंह का अंतिम संस्कार उनके पैतृक निवास में ही 7 दिसंबर शनिवार को किया जाएगा. बताया जा रहा है कि उनके पैतृक गांव गढ़ी में सुबह से ही हलचलें तेज हैं. कई बड़े नेताओं के आने की उम्मीद जताई जा रही है. इससे पहले उनके पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शनों के लिए भी रखा गया. जहां कई नेता औऱ कार्यकर्ताओं समेत समर्थकों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. 

कैसा रहा राजनीतिक जीवन

भारत सिंह के राजनीतिक जीवन की बात की जाए तो उन्होंने शुरू से ही इस क्षेत्र में करियर बनाने का मन बना लिया था. हालांकि उनके कॉलेज जीवन की शुरुआत स्पोर्ट्स पर्सन के तौर पर भी हुई. भारत सिंह ने शूटिंग चैंपियनशिप जीती, फुटबॉल और हॉकी जैसे खेलों में भी उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया. 1973 में उन्होंने राजनीति में सक्रियता बढ़ाई और पार्षद बने.

इसके बाद अगले ही वर्ष वह मंडी डायरेक्टर नियुक्त किए गए. 1978 में भारत सिंह ने युव कांग्रेस जिलाध्यक्ष का पद संभाला और 1980 में पहली बार एमएलए बनकर अपने राजनीतिक करियर का जोरदार आगाज किया. इसके बाद वह खेल और युवा कल्याण मंत्री बने. फिर गृहमंत्री तक का सफर बखूबी तय किया. 

Congress Leader Death bharat singh madhya-pradesh
      
Advertisment