Coldplay Event: मुंबई में नहीं मिला मौका, तो यहां जाकर देख सकते हैं कोल्डप्ले का LIVE कॉन्सर्ट

कोल्डप्ले ने पहले कभी भारत में अपने लाइव शो नहीं किए हैं. इसलिए इसका क्रेज देखने को मिल रहा है, कॉन्सर्ट का आयोजन एलीफेंट्स एंड ग्रीन जैसे प्रोडक्शन हाउस द्वारा किया जा रहा है.

author-image
Priya Gupta
New Update
Coldplay and bts

photo-social Media

Coldplay Upcoming Concert: कोल्डप्ले का इन दिनों काफी क्रेज देखने को मिल रहा है.टिकट के लिए इंडिया में तो मारामारी हो रही है. ये एक ब्रिटिश रॉक बैंड है, जो 1996 में बना था. इस बैंड के मेन सिंगर क्रिस मार्टिन, जॉन बक्लैंड (गिटारिस्ट), गाइ बेरीमैन (बेस गिटारिस्ट), और विल चम्पियन (ड्रमर) हैं. उनकी सिंगिंग पोस्ट-ब्रिटपॉप है. कोल्डप्ले के गाने काफी हिट होते हैं, उनकी फैन फॉलोइंग पूरी दुनिया में है. लेकिन भारत में क्रेज का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि कोल्डप्ले की टिकट लाखों में बिक रहे हैं.

Advertisment

भारत में कोल्डप्ले का कॉन्सर्ट

कोल्डप्ले का भारत में कॉन्सर्ट 18, 19, और 21, 2025 जनवरी को मुंबई में होने वाली है. क्योंकि कोल्डप्ले ने पहले कभी भारत में अपने लाइव शो नहीं किए हैं. इसलिए इसका क्रेज देखने को मिल रहा है, कॉन्सर्ट का आयोजन एलीफेंट्स एंड ग्रीन जैसे प्रोडक्शन हाउस द्वारा किया जा रहा है. मुंबई के जियो वर्ल्ड ड्राइव में यह कॉन्सर्ट होगा.

टिकट की कीमतें

कोल्डप्ले के कॉन्सर्ट के लिए टिकट की कीमतें कई कैटेगरी में उपलब्ध होंगी. इनकी कीमत ₹2,500 से लेकर ₹35,000 तक हैं,जिसमें कई तरह सीटिंग व्यवस्था होगी. इसके अलावा, VIP पैकेज भी उपलब्ध हैं, जिनमें कई सुविधाएं और पास शामिल होते हैं. लेकिन टिकट की कमी होने के कारण टिकटें ब्लैक में बेची गई है. जिसकी किमत 35 हजार की उसे 3 लाख तक में बेचा गया है. 

यहां देख सकते हैं लाइव कॉन्सर्ट

अगर आप इंडिया में कोल्डप्ले की टिकट नहीं खरीद पा रहे हैं तो आप दूसरे देश जाकर कॉन्सर्ट का आनंद ले सकते हैं, जिसमें कोल्डप्ले के म्यूजिक ऑफ द स्फीयर्स वर्ल्ड टूर में अबू धाबी, मेलबर्न, सिडनी, ऑकलैंड, हांगकांग और सियोल जैसे शहरों में आयोजन हो रहा है. जिसकी डिटेल्स आपको कोल्डप्ले के ऑफिशियल वेबसाइट पर मिल जाएगी.  

ये भी पढ़ें-आप लोगों के लिए भारत सरकार की खास स्कीम, 20 रुपये देकर पाएं दो लाख का लाइफ इंश्योरेंस

ये भी पढ़ें-ऑफिस की थकान अब मिनटों में होगी दूर, Amazon Great Indian Festival Sale 2024 से 72% छूट के साथ ले आएं रिक्लाइनर सोफा

Daljit Chaudhary Live Concert BTS Concert Coldplay
      
Advertisment