CNG Price Hike: चुनाव खत्म होते ही इतनी महंगी हो गई CNG, जानें जेब पर कितना पड़ेगा असर

CNG इस्तेमाल करने वालों के लिए 25 नवंबर को एक बुरी खबर सामने आई है. जी हां चुनाव खत्म होते ही सरकार ने इनके दामों में अच्छा खासा इजाफा कर दिया है. जानें आपके शहर में क्या है रेट.

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
CNG Price Hike Latest updates

CNG Price Hike: झारखंड और महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव और उपचुनावों के नतीजे आने के बाद एक बार फिर सरकार ने बड़ा कदम उठाया है. एक झटके में सीएनजी की कीमतों में इजाफा कर दिया है. यानी अब सीएनजी वाहन चालकों की जेब पर सीधा असर पड़ने वाला है. आप भी सीएनजी वाहन चलाते हैं तो आपके लिए ये काम की खबर है. 

Advertisment

सीएनजी के दामों में हुआ तगड़ा इजाफा

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद एक तरफ जहां सरकार बनाने की तैयारियां जोरों पर हैं. वहीं दूसरी तरफ सीएनजी के दामों में बढ़ोतरी ने आम आदमी की कमर तोड़ दी है. 

यह भी पढ़ें - Pension News: सरकार ने एक झटके में शुरू कर दी लाखों बुजुर्गों की पेंशन, रकम को भी कर दिया दोगुना

कहां-कहां बढ़े दाम

देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में सीएनजी के दामों में 25 नवंबर 2024 को इजाफा कर दिया गया है. ये बढ़ोतरी 2 रुपए प्रति किलो बताई जा रही है. इस बढ़ोतरी के बाद मुंबई में प्रति किलो सीएनजी का रेट 77 रुपए हो गया है .जबकि पहले यह 75 रुपए था. 

दिल्ली-एनसीआर में भी बढ़े रेट

न सिर्फ मुंबई बल्कि राजधानी दिल्ली औऱ उससे सटे इलाकों यानी एनसीआर में भी सीएनजी की कीमतों में इजाफा हुआ है. यहां पर कीमतों में 2 रुपए प्रति किलो की वृद्धि की गई है. 

नोएडा और गाजियाबाद में भी IGL भी महंगी

एक तरफ सीएनजी के रेट में इजाफा की वजह से आम आदमी की जेब पर सीधा असर पड़ा है वहीं दूसरी तरफ एनसीआर में भी लोगों को एक बड़ा झटका लगा है. यहां इंद्रप्रस्थ ने आईजीएल के रेट में बढ़ोतरी का ऐलान कर दिया है. इसके मुताबिक दिल्ली में सीएनजी प्राइज जहां 75.09 है वहीं नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में ये इसके रेट में 2 रुपए का इजाफा हुआ है. 

यह भी पढ़ें - बुरी खबरः लाखों राशन कार्ड धारकों के सरकार ने काट दिए नाम, कहीं आपका नाम तो नहीं, जाने वजह

इसके मुताबिक अब नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद में सीएनजी 81.70 रुपए प्रति किलो में मिलेगी. वहीं गुरुग्राम की बात की जाए तो यहां पर सबसे महंगी सीएनजी है. 82.12 रुपए में यहां सीएनजी का प्रति किलो रेट चल रहा है. 

अगले साल दिल्ली में और महंगी होगी सीएनजी

बता दें कि वर्ष 2025 में दिल्ली में भी सीएनजी की कीमतों में बड़ी बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है. फिलहाल विधानसभा चुनाव होना बाकी है. माना जा रहा है कि अगले साल फरवरी या मार्च में चुनाव होने के तुरंत बाद इनके दामों में इजाफा किया जा सकता है. 

latest utility news today cng price hiked in delhi utility utility breking news Utility News Latest News cng price hike Latest Utility CNG price hiked Latest Utility News cng price in mumbai utility latest news
      
Advertisment