/newsnation/media/media_files/2025/12/17/cng-png-price-cut-2025-12-17-17-18-04.jpg)
CNG-PNG Price Drop: नए साल 2026 की शुरुआत भारतीय उपभोक्ताओं के लिए अच्छी खबर लेकर आ रही है. पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस नियामक बोर्ड (PNGRB) ने गैस टैरिफ के ढांचे में बड़ा सुधार करने का फैसला किया है. इस फैसले के बाद देशभर में CNG और PNG की कीमतों में कमी आ जाएगी. जी हां अगर आप सीएनजी या पीएनजी इस्तेमाल करते हैं तो नए साल के पहले ही दिन से आपके लिए ये सस्ती होने जा रही है. PNGRB के सदस्य ए.के. तिवारी ने एक विशेष इंटरव्यू में ये जानकारी दी है.
Q कितनी सस्ती होगी CNG-PNG?
पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस नियामक बोर्ड के मुताबिक CNG-PNG? प्रति यूनिट 2 से 3 रुपये तक की गिरावट देखने को मिल सकती है. बढ़ती महंगाई के दौर में यह कदम आम लोगों के लिए बड़ी राहत माना जा रहा है.
Q. क्या टैरिफ सिस्टम हुआ आसान?
हां अब टैरिफ सिस्टम पहले के मुकाबले आसान हुआ है. दरअसल PNGRB ने गैस ट्रांसपोर्टेशन टैरिफ को सरल बनाने के लिए बड़ा बदलाव किया है. पहले गैस वितरण को दूरी के आधार पर तीन अलग-अलग जोन में बांटा गया था, जिससे अलग-अलग इलाकों में कीमतों में काफी अंतर देखने को मिलता था. अब इस जटिल व्यवस्था को खत्म करते हुए केवल दो जोन कर दिए गए हैं. सबसे अहम बदलाव यह है कि CNG और घरेलू PNG उपभोक्ताओं को सीधे जोन-1 के अंतर्गत रखा गया है.
Q. जोन-1 का नया रेट क्या होगा?
नए नियमों के तहत जोन-1 का टैरिफ 54 रुपए तय किया गया है. बता दें कि इससे पहले यही दर 80 रुपए से लेकर 107 रुपए तक जाती थी. इसका सीधा असर उपभोक्ताओं की जेब पर पड़ेगा.
Q. किन उपभोक्ताओं को होगा सीधा फायदा?
यह नया टैरिफ ढांचा देश की करीब 40 सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन (CGD) कंपनियों पर लागू होगा, जो 312 भौगोलिक क्षेत्रों में सेवाएं दे रही हैं.
- CNG से चलने वाली कारों, ऑटो और बसों का ईंधन खर्च घटेगा
- घरेलू रसोई में इस्तेमाल होने वाली PNG सस्ती होगी
- ट्रांसपोर्ट और घरेलू बजट, दोनों पर सकारात्मक असर पड़ेगा
कंपनियों की जिम्मेदारी तय
PNGRB ने साफ संकेत दिए हैं कि टैरिफ में की गई कटौती का पूरा लाभ उपभोक्ताओं तक पहुंचना चाहिए. रेगुलेटर का कहना है कि केवल नियम बनाना ही नहीं, बल्कि यह सुनिश्चित करना भी जरूरी है कि गैस कंपनियां कीमतों में वास्तविक कमी करें। इसके लिए निगरानी तंत्र को और मजबूत किया जाएगा.
यह भी पढ़ें - LPG Cylinder: 300 रुपए सस्ता मिल रहा एलपीजी सिलेंडर, जानें किन लोगों को होगा सरकारी योजना का लाभ
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us