उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने युवाओं के लिए अपने खजाने खोल दिए हैं. प्रदेश के युवाओं को पढ़ाई में किसी प्रकार की दिक्कत न हो इसके लिए सरकार ने फ्री स्मार्टफोन देना शुरू कर दिया है. योजना का उद्देश्य छात्रों, महिलाओं और गरीब परिवारों को फ्री में स्मार्टफोन दिया जा रहा है. अगर आप उत्तर प्रदेश के नागरिक हैं तो इस योजना का लाभ ले सकते हैं. योजना से डिजिटली लोग सशक्त होंगे, जिससे पढ़ाई और रोजगार के अवसरों में उन्हें मदद मिलेगी.
क्या है UP Free Smartphone Yojana 2024
उत्तरप्रदेश फ्री स्मार्टफोन योजना मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने साल 2021 में शुरू की थी. करोड़ों युवाओं को इस योजना के तहत स्मार्टफोन दिए जाने हैं. इसके लिए कॉलेज और विश्वविद्यालयों के माध्यम से आवेदन लिए गए हैं. आवेदन के बाद हितग्राही छात्रों की जिलेवार सूची जारी की गई है. स्मार्टफोन वितरण के लिए आयोजित एक समारोह में सीएम योगी ने कुछ छात्रों को स्मार्टफोन दिए. बाकी छात्रों को उनके कॉलेज के माध्यम से ये डिवाइस दिए गए. 2021 में शुरू हुई योजना को चुनाव के कारण रोक दिया गया था पर योजना अब फिर से शुरू हो गई है. सरकार ने फैसला किया है कि 25 लाख युवाओं को मुफ्त में टैबलेट और स्मार्टफोन दिए जाएंगे.
UP Free Smartphone Yojana 2024 के लिए सरकार ने कुछ पात्रताएं तय की है, जिन्हें पूरा करना अनिवार्य है.
- यूपी के सरकारी स्कूल-कॉलेज में पढ़ रहे छात्रों को प्राथमिकता दी जाएगी.
- BPL छात्र आवेदन कर सकते हैं.
- छात्राएं और गरीब परिवारों की महिलाएं भी योजना के लिए पात्र हैं.
UP Free Smartphone Yojana 2024 में अप्लाई करने के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज
- आधार कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- शैक्षिक प्रमाण पत्र
- मोबाइल नंबर
UP Free Smartphone Yojana 2024 के लिए ऑनलाइन कैसे आवेदन करें?
- उत्तर प्रदेश सरकार की आधिकारिक वेबसाइट http://up.gov.in पर जाएं.
- यहां “UP Free Smartphone Yojana 2024 Apply Online” के लिंक पर क्लिक करें.
- आपके सामने अब आवेदन फार्म खुल जाएगा.
- फॉर्म में आपको अपना नाम, पिता का नाम, आयु, शैक्षणिक जानकारी सहित अन्य जानकारी भरनी होगी.
- फिर फॉर्म को Submit कर लें.