उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने नए साल से पहले ही गौतमबुद्ध नगर के किसानों को बड़ा उपहार दे दिया है. सरकार ने किसानों की सबसे बड़ी समस्या का समाधान कर दिया है. अब जिले के किसानों को 4300 रुपये प्रति वर्ग मीटर के हिसाब से मुआवजा दिया जाएगा. बता दें, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में किसानों के साथ हुई बैठक के दौरान यह घोषणा की. इस दौरान, यमुना प्राधिकरण के सीईओ सहित अन्य मंत्री मौजूद रहे.
सीएम योगी ने किसानों के साथ की बैठक
सीएम योगी ने गौतमबुद्ध नगर के किसानों से बात की. इस दौरान, उन्होंने कहा कि जेवर एयरपोर्ट के कारण प्रभावित हुए किसानों को पहले चरण में 2300 रुपये वर्ग मीटर के हिसाब से मुआवजा दिया गया था. दूसरे चरण में 3100 वर्ग मीटर के हिसाब से 1365 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण हुआ. अब तीसरे और अंतिम चरण के लिए काम चल रहा है. किसानों को इसके लिए 4300 वर्ग मीटर के हिसाब से मुआवजा मिलेगा.
लखनऊ से रामलला के दर्शन करने गए किसान
मुख्यमंत्री के साथ हुई मुलाकात और उनके द्वारा किए गए घोषणा पर किसानों ने खुशी जाहिर की. इस दौरान उन्होंने सबसे पहले जय श्रीराम का नारा लगाया और उनका आभार जताया. उन्होंने कहा कि वे अब यहां से अयोध्या जाएंगे और भगवान रामलला के दर्शन करेंगे. जेवर के किसानों की लंबे समय से जारी फरियाद को सरकार ने एक झटके में पूरा कर दिया.
सीएम योगी ने एयररपोर्ट के निर्माण की तारीखों का ऐलान किया
मुख्यमंत्री ने जेवर में बन रहे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के बारे में जानकारी दी. उन्होंने कहा कि अप्रैल 2025 से नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का निर्माण शुरू हो जाएगा. शुभारंभ पीएम मोदी करेंगे. सीएम ने बताया कि ये एयरपोर्ट सिर्फ जेवर और नोएडा ही नहीं बल्कि पूरे उत्तर प्रदेश और देश के लिए मील का पत्थर होगा.