Chhath Puja 2024 Bank Holiday: छठ पर लगातार 4 दिन रहेगा बैंक में अवकाश, देखें लिस्ट

Chhath Puja 2024 Bank Holiday: दिवाली बीत गई है, लेकिन बिहार राज्य का सबसे बड़ा त्योहार छठ आने वाली है.. इसके लिए पूरी तैयारी हो चुकी है. आपको बता दें कि छठ पर लगातार चार दिन बैंकों की छुट्टी रहने वाली है.

author-image
Sunder Singh
New Update
Bank-holiday (7)

Chhath Puja 2024 Bank Holiday: दिवाली बीत गई है, लेकिन बिहार राज्य का सबसे बड़ा त्योहार छठ आने वाली है.. इसके लिए पूरी तैयारी हो चुकी है. आपको बता दें कि छठ पर लगातार चार दिन बैंकों की छुट्टी रहने वाली है. यदि किसी को बैंक संबंधी काम है तो आज ही निपटा लें, वरना लटक सकता है. हालांकि बैंक संबंधी ज्यादातर काम अब ऑनलाइन हो जाते हैं. लेकिन इसके बावजूद भी कई ऐसे काम हैं. जिन्हें बिना बैंक जाए संपादित नहीं किया जा सकता है.. आइये देखते हैं कहां-कहां छुट्टियों का असर देखने को मिलेगा...

Advertisment

यह भी पढ़ें : खुशखबरी: अब इन 48 लाख लोगों के लिए खोला सरकार ने खजाने का मुंह, हर खाते में क्रेडिट होंगे 5 लाख रुपए! आराम से कटेगी जिंदगी

लगातार चार द‍िन बंद रहेंगे बैंक

आपको बता दें कि इस बार छठ भी दो दिन की मनाई जा रही है. यानि 7 और 8 नवंबर को छठ का त्योहार मनाया जा रहा है.  9 नवंबर को महीने का दूसरा शनिवार और 10 को रव‍िवार है. 7 और 8 नवंबर को ब‍िहार और झारखंड में बैंक बंद रहेंगे. इस तरह इन दोनों राज्‍यों में 7 से 10 नवंबर तक लगातार चार द‍िन बैंक बंद रहेंगे. हालांकि  खस बात तो ये है कि पब्लिक हॉलिडे और बैंकों के बंद होने के बाद भी डिजिटल बैंकिंग के माध्यम से ट्रांजेक्शन किया जा सकता है. इसलिए ज्यादा टेंशन लेने की जरूरत नहीं है.. 

 

किस डेट को किन राज्यों में रहेगा बैंकों का अवकाश

7 नवंबर (गुरुवार) को छठ पूजा संध्या अर्घ्य के मौके पर बिहार, दिल्ली, झारखंड और बंगाल में बैंक बंद हैं.
8 नवंबर (शुक्रवार) को छठ पूजा (सुबह का अर्घ्य) और वांगला महोत्सव के मौके पर बिहार, झारखंड और मेघालय में बैंक बंद रहेंगे.
9 नवंबर को महीने का दूसरा शनिवार होने के कारण पूरे भारत में बैंक बंद हैं.
10 नवंबर को रविवार होने की वजह से पूरे देश में बैंक बंद हैं.12 नवंबर को ईगास-बग्वाल के अवसर पर उत्तराखंड राज्यों में बैंक बंद हैं.
15 नवंबर को मिजोरम, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, उड़ीसा, चंडीगढ़, उत्तराखंड, हैदराबाद – तेलंगाना, अरुणाचल प्रदेश, राजस्थान, जम्मू, उत्तर प्रदेश, नागालैंड, बंगाल, उत्तर प्रदेश, नई दिल्ली, छत्तीसगढ़, झारखंड, हिमाचल प्रदेश, श्रीनगर में गुरु नानक जयंती/कार्तिका पूर्णिमा/रहस पूर्णिमा के अवसर पर बैंक बंद हैं.
18 नवंबर को कनकदास जयंती के अवसर पर कर्नाटक में बैंक बंद हैं.
23 नवंबर को सेंग कुत्सनेम के अवसर पर मेघालय में बैंक बंद हैं.

 

Latest Utility News utility Bank Holiday Chaiti Chhath Puja all bank holidays Latest Utility Chhath Puja
      
Advertisment