घर खरीदने वालों की हुई बल्ले-बल्ले, ये बैंक दे रही सबसे सस्ता Home Loan

अपना घर खरीदने वालों के लिए आ गई अब तक की सबसे बड़ी खबर. जी हां इस बैंक ने कर दिया सबसे सस्ते होम लोन का ऐलान. जानें अब कितनी कम ली जा रही ब्याज दर.

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
Cheap Home Loan News

Cheap Home Loan: सपनों का आशियाना बनाना हर किसी का सपना होता है. लेकिन कई बार यह सपना सिर्फ सपना ही रह जाता है. वजह होती है कम बजट या फिर धन का अभाव. हालांकि इसके लिए देशभऱ के कई बैंक ऋण मुहैया कराते हैं, लेकिन कई बार ये लोन भी लोगों के बजट के बाहर होता है. ऐसे में अगर आप भी घर लेने का सपना देख रहे हैं या फिर दिवाली से पहले आपकी ऐसी कोई योजना है तो आपके लिए ये लेख काफी काम का साबित हो सकता है. क्योंकि हम आपको बता रहे हैं देश के सबसे सस्ते होम लोन के बारे में. 

Advertisment

ये बैंक दे रही सबसे सस्ता होम लोन


आम तौर पर लोगों को जहन में होता है कि होम लोन लेना है तो सबसे सस्ता स्टेट बैंक ऑफ इंडिया यानी सरकारी बैंक से मिलेगा. लेकिन ऐसा नहीं है. कुछ बैंक इससे भी कम दर पर अपना लोन मुहैया करवा रही हैं. ऐसी ही एक बैंक है बैंक ऑफ बड़ौदा. 

यह भी पढ़ें - Kisan Karj Mafi Yojna: टल गई लाखों किसानों की मुशीबत, माफ हुआ इतना कर्ज, खुशी से झूम उठे लाभार्थी

BOB किस रेट पर दे रहा होम लोन


Home Loan लेने का मन बना रहे हैं तो आपको बता दें कि इस वक्त बैंक ऑफ बड़ौदा आपको सबसे सस्ता गृह ऋण दे रहा है. जी हां बैंक ऑफ बड़ौदा की ओर से होम लोन की शुरुआती दर 8.4 फीसदी है. 

सस्ता होम लोन लेने के लिए क्या होना जरूरी


अगर आप भी सबसे सस्ता होम लोन लेना चाहते हैं तो आपको इसके लिए जो सबसे जरूरी बात ध्यान रखना होगी वह है आपका सिबिल स्कोर. अगर आपका सिबिल स्कोर अच्छा है तभी आपको बैंक कम ब्याज दर पर होम लोन मुहैया करवा सकता है. आमतौर पर 750 से ज्यादा सिबिल स्कोर को अच्छा माना जाता है. लेकिन अगर 780 से ऊपर होता है तो आप तो आपको कम के कम ब्याज दर पर होम लोन मिल जाता है. 

35 लाख पर 15 साल के लिए कितना होगा ब्याज


अगर आप बैंक ऑफ बड़ौदा से 15 वर्ष के लिए 35 लाख रुपए 8.4 फीसदी की दर से होम लोन ले रहे हैं. तो आपको 34261 रुपए की प्रति माह किस्त चुकाना होगी. वहीं इस पूरे लोन पर आपको 15 वर्ष में कुल 26 लाख 66 हजार 986 रुपए ब्याज के तौर पर देना होंगे. इस लोन के खत्म होने तक आप बैंक को कुल 61, 66, 986 रुपए देना होंगे. 

यह भी पढ़ें - अग्निवीरों को लेकर गृह मंत्री अमित शाह का बड़ा ऐलान, दौड़ी खुशी की लहर

latest utility news today Cheap Home Loan utility home loan Bank of Baroda Alert Latest Utility Bank Of Baroda Home Loan Latest Utility News Bank of Baroda
      
Advertisment