Weather News : उत्तर भारत के इन राज्यों में बारिश से गिरेगा पारा, सर्दी बढ़ाएगी टेंशन

Weather News : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में सर्दी ने अपना प्रभाव दिखाना शुरू कर दिया है, ऐसे में मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश में मौसम के बदलाव को लेकर बड़ा अपडेट जारी किया है.

Weather News : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में सर्दी ने अपना प्रभाव दिखाना शुरू कर दिया है, ऐसे में मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश में मौसम के बदलाव को लेकर बड़ा अपडेट जारी किया है.

author-image
Sunder Singh
एडिट
New Update
IMD-Alert (30)

IMD-Alert (30) Photograph: (GOOGALE)

Weather News : सर्दियों के मौसम में बारिश होना वैसे तो आम बात है. लेकिन यदि बारिश सामान्य से ज्यादा हो तो सोचने का विषय बन जाता है. मौसम विभाग के मुताबिक नए साल पर बारिश का रौद्र रूप देखने को मिल सकता है.  क्योंकि मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि अगले एक सप्ताह तक यूपी में इन 20  जिलों में सूर्य भगवान के दर्शन नहीं होंगे. साथ ही झमाझम वर्षा होगी. यानि इन जिलों में कर्फ्यू जैसे हालात देखने को मिलेंगे.  मौसम विभाग के मुताबिक कल यानि बुधवार से अगले 5 दिनों तक अच्छी बारिश होने के आसार हैं. जिसके तहत लोगों को घरों में कैद होने को मजबूर होना पड़ेगा. इसलिए अभी से तैयारी कर लें. ताकि कोई परेशान न हो...

Advertisment

5 दिनों तक झमाझम बारिश

आईएमडी के मुताबिक आगामी 4 से 5 दिनों तक प्रदेश के कई इलाकों में भारी बारिश तथा कई इलाकों में हल्की व मध्यम बारिश होने की संभावना जताई जा रही है. 4और 5 जनवरी को अच्छी बारिश हो सकती है, वहीं 6 और 7  जनवरी को पूरे प्रदेश में भारी बारिश की संभावना है. मौसम वैज्ञानिकों  मुताबिक, वेस्ट यूपी में वैसे ही सर्दी का सितम ज्यादा देखने को मिलता है.  ऊपर से बारिश भी होना लोगों को मुश्किल में डाल सकता है. बताया जा रहा है कि पांच दिनों से हल्की-हल्की बारिश होती रहेगी. जिसकी वजह से लोग घरों से नहीं निकल पाएंगे. साथ ही लॅाकडाउन जैसे हालात देखने को मिलेंगे. 

इन जिलों में किया गया अलर्ट घोषित 

मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, बदायूं, मैनपुरी, इटावा, औरैया, कन्नौज, फर्रुखाबाद, बरेली, शाहजहांपुर, पीलीभीत, मथुरा, हाथरस, आगरा, फिरोजाबाद, एटा, कासगंज, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, जालौन, झांसी, हमीरपुर, महोबा, ललितपुर समेत कई स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. जिसके चलते घरों से बाहर निकलना मुश्किल होगा. मौसम वैज्ञानिकों का तोय यहां तक कहना है कि इन जिलों में कर्फ्यू जैसे हालात भी पैदा हो सकते हैं. 

imd alert latest utility news today IMD Alert For Rain IMD alert for rain in uttar pradesh utility breaking news Cyclone Beparjoy IMD Alert IMD Alert for delhi
      
Advertisment